सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार सुबह देशभर में पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। इस बार ईंधन की कीमतों में कुछ शहरों में बढ़ोतरी तो कुछ में गिरावट देखने को मिली है। वहीं, दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों में आज कोई बदलाव नहीं किया गया है। खास बात यह है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें 70 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच चुकी हैं, इसके बावजूद घरेलू स्तर पर कई शहरों में उपभोक्ताओं को राहत मिली है। आमतौर पर वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का असर घरेलू रेट पर भी देखने को मिलता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ।