Get App

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के दाम जानें एक क्लिक में, किसे फायदा किसे नुकसान?

Petrol Diesel Price Today: देश की जनता को गुरुवार सुबह थोड़ी राहत मिली है, जब तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी किए। इस बार क्रूड ऑयल महंगा होने के बावजूद कुछ शहरों में कीमतें कम की गई हैं। ये बदलाव आम आदमी की जेब के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं, खासकर रोजमर्रा के खर्चों में

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 10, 2025 पर 8:53 AM
Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के दाम जानें एक क्लिक में, किसे फायदा किसे नुकसान?
Petrol Diesel Price Today: कच्चे तेल को पेट्रोल-डीजल में बदलने के लिए रिफाइनिंग की जाती है।

सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार सुबह देशभर में पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। इस बार ईंधन की कीमतों में कुछ शहरों में बढ़ोतरी तो कुछ में गिरावट देखने को मिली है। वहीं, दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों में आज कोई बदलाव नहीं किया गया है। खास बात यह है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें 70 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच चुकी हैं, इसके बावजूद घरेलू स्तर पर कई शहरों में उपभोक्ताओं को राहत मिली है। आमतौर पर वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का असर घरेलू रेट पर भी देखने को मिलता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ।

इससे आम लोगों को कुछ राहत जरूर मिली है। देशभर में रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के रेट अपडेट होते हैं और इसमें कई टैक्स व शुल्क जुड़कर खुदरा मूल्य तय किया जाता है।

नोएडा-पटना समेत कई शहरों में बदलाव

उत्तर प्रदेश के नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) में पेट्रोल की कीमत 8 पैसे बढ़कर 94.85 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं डीजल 9 पैसे महंगा होकर 87.98 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इसके उलट गाजियाबाद में पेट्रोल 96 पैसे सस्ता होकर 94.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल 1.09 रुपये गिरकर 87.51 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें