MCX Technical Glitch: कच्चे तेल (Crude Oil), गोल्ड (Gold) और सिल्वर (Silver) जैसे कमोडिटीज की ट्रेडिंग करने वाले ट्रेडर्स आज काफी परेशान हो उठे, जब नियत समय पर इनकी ट्रेडिंग शुरू नहीं हो पाई। देश की सबसे बड़ी कमोडिटी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोमवार 28 अक्टूबर 2025 को तकनीकी खामियों का सामना करना पड़ा और इसके चलते कारोबार शुरू होने में देरी हुई और करीब चार घंटे बाद दोपहर 01:25 पर ही ट्रेडिंग शुरू हो पाई। पहले एमसीएक्स पर ट्रेडिंग के 9:30 AM बजे शुरू होने की उम्मीद जताई गई थी जिसे फिर आगे खिसकाकर 9:45 AM और फिर 10:00 AM कर दिया गया लेकिन दोपहर बाद ही ट्रे़डिंग शुरू हो पाई।
