Get App

MCX Technical Glitch: शुरू हुई कमोडिटी ट्रेडिंग; कच्चे तेल, गोल्ड और सिल्वर के ट्रेडर्स चार घंटे तक रहे परेशान

MCX Technical Glitch: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज कारोबार की शुरुआत सामान्य तरीके से ही हुई और उठा-पटक जारी है लेकिन दूसरी तरफ कमोडिटी मार्केट के ट्रेडर्स परेशान हैं क्योंकि इसमें कारोबार चार घंटेे तक शुरू ही नहीं हुआ। जानिए कब ट्रेडिंग शुरू हुई और यह दिक्कत क्यों आई?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 28, 2025 पर 1:39 PM
MCX Technical Glitch: शुरू हुई कमोडिटी ट्रेडिंग; कच्चे तेल, गोल्ड और सिल्वर के ट्रेडर्स चार घंटे तक रहे परेशान
MCX Technical Glitch: कच्चे तेल (Crude Oil), गोल्ड (Gold) और सिल्वर (Silver) जैसे कमोडिटीज की ट्रेडिंग करने वाले ट्रेडर्स आज काफी परेशान हो उठे, जब नियत समय पर इनकी ट्रेडिंग शुरू नहीं हो पाई।

MCX Technical Glitch: कच्चे तेल (Crude Oil), गोल्ड (Gold) और सिल्वर (Silver) जैसे कमोडिटीज की ट्रेडिंग करने वाले ट्रेडर्स आज काफी परेशान हो उठे, जब नियत समय पर इनकी ट्रेडिंग शुरू नहीं हो पाई। देश की सबसे बड़ी कमोडिटी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोमवार 28 अक्टूबर 2025 को तकनीकी खामियों का सामना करना पड़ा और इसके चलते कारोबार शुरू होने में देरी हुई और करीब चार घंटे बाद दोपहर 01:25 पर ही ट्रेडिंग शुरू हो पाई। पहले एमसीएक्स पर ट्रेडिंग के 9:30 AM बजे शुरू होने की उम्मीद जताई गई थी जिसे फिर आगे खिसकाकर 9:45 AM और फिर 10:00 AM कर दिया गया लेकिन दोपहर बाद ही ट्रे़डिंग शुरू हो पाई।

एमसीएक्स पर सामान्य तौर पर ट्रेडिंग सुबह 9 बजे से शुरू होती है लेकिन आज इसे पहले 9:30 AM, फिर 9:45 AM और फिर 10 AM तक खिसकाया गया। हालांकि फिर 10:30 AM बजे ट्रेडिंग को लेकर अपडेट आया और टाइमिंग की डिटेल्स हटा दी गई। फिर 11:50 AM पर एक अपडेट आया कि तकीनीकी खामी के चलते ट्रेडिंग शुरू होने में देरी हो रही है जोकि अब डिजास्टर रिकवरी साइट से शुरू होगी। फिर 01:25 पर ही ट्रेडिंग शुरू हो पाई।

MCX पर क्या दिक्कत आई?

एमसीएक्स पर दोपहर बाद 01:25 PM पर ही ट्रेडिंग शुरू हो पाई। एक्सचेंज ने तकनीकी खामियों को इसकी वजह बताया है लेकिन किस प्रकार की खामी है, इसका खुलासा नहीं हुआ और इसकी वजह क्या है, यह भी सामने नहीं आया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें