रविवार सुबह पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर बदलाव हुआ है। सरकारी तेल कंपनियों ने सुबह 6 बजे ताजा रेट जारी किए, जिससे कई शहरों में ईंधन के दाम बढ़ गए तो कुछ जगहों पर मामूली राहत देखने को मिली। यूपी और बिहार जैसे राज्यों के कई शहरों में कीमतों में बदलाव दर्ज किया गया है। वहीं, दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े महानगरों में आज भी पेट्रोल-डीजल के रेट जस के तस बने हुए हैं। वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आ रहे उतार-चढ़ाव का असर अब घरेलू स्तर पर भी दिखने लगा है। ऐसे में आम लोगों की जेब पर फिर बोझ बढ़ने की आशंका है।
रोजमर्रा की जरूरतों और यात्रा खर्च पर इसका सीधा प्रभाव पड़ता है। हर सुबह 6 बजे देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम अपडेट किए जाते हैं, इसलिए ग्राहकों के लिए ताजा रेट जानना बेहद जरूरी हो गया है।
ग्लोबल क्रूड प्राइस का असर घरेलू मार्केट पर
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें इस समय 70 डॉलर प्रति बैरल के करीब बनी हुई हैं। इससे भारत में पेट्रोल और डीजल के खुदरा दामों पर भी असर पड़ा है। बीते 24 घंटे में ब्रेंट क्रूड की कीमत 69.28 डॉलर प्रति बैरल और WTI क्रूड का रेट 67.34 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया है।
दिल्ली-मुंबई में नहीं हुआ कोई बदलाव
आज दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे बड़े महानगरों में तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इन चारों शहरों में दाम पहले जैसे ही बने हुए हैं –
दिल्ली: पेट्रोल ₹94.72, डीजल ₹87.62
मुंबई: पेट्रोल ₹103.44, डीजल ₹89.97
चेन्नई: पेट्रोल ₹100.76, डीजल ₹92.35
कोलकाता: पेट्रोल ₹104.95, डीजल ₹91.76
यूपी-बिहार के शहरों में दिखा बदलाव
कुछ शहरों में तेल के दाम घटे हैं तो कुछ जगह पर बढ़ोतरी दर्ज की गई है –
नोएडा (गौतमबुद्ध नगर): पेट्रोल 18 पैसे सस्ता होकर ₹94.75, डीजल 19 पैसे कम होकर ₹87.78
गाजियाबाद: पेट्रोल 19 पैसे महंगा होकर ₹94.64, डीजल 21 पैसे बढ़कर ₹87.41
पटना: पेट्रोल 28 पैसे बढ़ा, अब ₹105.43, डीजल 27 पैसे चढ़कर ₹91.69
रोज़ सुबह 6 बजे होते हैं दाम अपडेट
तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी करती हैं। इनकी कीमत तय करने में कई फैक्टर काम करते हैं जैसे–
वैट (राज्य सरकार द्वारा लिया जाने वाला टैक्स)
इन सबके जुड़ने के बाद जो अंतिम कीमत बनती है, वही ग्राहकों को चुकानी पड़ती है। यही वजह है कि मूल कीमत से दोगुना तक का फर्क देखने को मिलता है।
छोटे शहरों और मिड-लेवल कस्बों में तेल के रेट्स में उतार-चढ़ाव का सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ता है। ऐसे में जरूरी है कि लोग रोजाना के रेट्स पर नज़र रखें और अपनी यात्रा या खरीदारी की योजना उसी हिसाब से बनाएं।