Credit Cards

सोने का रिकॉर्ड इंपोर्ट, राहत या आफत, एक्सपर्ट्स से जानिए 2025 में कैसा नज़र आ रहा आउटलुक?

सुरेंद्र मेहता ने आगे कहा कि इक्विटी मार्केट में भी गिरावट से सोने में निवेश बढ़ा है। ट्रेड डेफिसिट कम करने के लिए SGB का विकल्प जरूरी है । दिसंबर में 40-50 टन और इंपोर्ट होने की उम्मीद है

अपडेटेड Dec 17, 2024 पर 1:46 PM
Story continues below Advertisement
नवंबर में सोना रिकॉर्ड इंपोर्ट हुआ है। नवंबर में $14.80 बिलियन का सोना इंपोर्ट हुआ है। पिछले साल से 331% इंपोर्ट बढ़ा है।

नवंबर में सोना रिकॉर्ड इंपोर्ट हुआ है। नवंबर में $14.80 बिलियन का सोना इंपोर्ट हुआ है। पिछले साल से 331% इंपोर्ट बढ़ा है।दरअसल, त्योहारों, शादियों के कारण इंपोर्ट बढ़ा है। कुल इंपोर्ट में 20% की हिस्सेदारी है। अक्टूबर 2024 में $7.13 बिलियन का सोना इंपोर्ट हुआ था जबकि नवंबर 2024 में $14.80 बिलियन का सोना इंपोर्ट हुआ।

गोल्ड इंपोर्ट के आंकडों पर नजर डालें तो 1 महीने में गोल्ड इंपोर्ट 27 फीसदी बढ़ा है जबकि 8 महीने में इसमें 25 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। वहीं 1 साल में इसमें 331 फीसदी की रिकॉर्ड तेजी आई है।

आगे कैसा रहेगा सोने का आउटलुक


IBJA के सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता ने कहा कि 2023 में 743 टन सोने का इंपोर्ट हुआ था। इस साल अब तक 780 टन सोने का इंपोर्ट हुआ। ड्यूटी घटने के कारण देश में सोने का इंपोर्ट बढ़ा है। नवंबर में बैंकों ने सबसे ज्यादा इंपोर्ट किया।

सुरेंद्र मेहता ने आगे कहा कि इक्विटी मार्केट में भी गिरावट से सोने में निवेश बढ़ा है। ट्रेड डेफिसिट कम करने के लिए SGB का विकल्प जरूरी है । दिसंबर में 40-50 टन और इंपोर्ट होने की उम्मीद है। उन्होंने आगे कहा कि इस साल कुल 840 टन गोल्ड इंपोर्ट होने की उम्मीद है, जबकि पिछले साल 743 टन हुआ था। दिसंबर में 40-50 टन और इंपोर्ट होने की उम्मीद है ।

सुरेंद्र मेहता का कहना है कि आने वाले समय में सोने के दाम बढ़ने वाले हैं। मार्च 2026 तक सोने का भाव $3250-3300 तक का स्तर छु सकता है।

इस बीच MOFSL के डायरेक्टर किशोर नार्ने ने कहा कि 2025 में सोने-चांदी के दाम उछाल आएगा। सोने के दाम $3000-3200 तक जा सकते हैं । वहीं चांदी $40 तक जाने की उम्मीद है।

Sugar Prices: घट रही है चीनी की मिठास?3 महीनों के नीचे फिसले दाम, जानिए क्या है वजह

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।