Rice Exports News:भारतीय चावल पर टैरिफ की नई दर संभव है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आने वाले चावल पर नया टैरिफ लगाने का संकेत दिया। चावल की डंपिंग का "ध्यान रखा जाएगा"। ट्रंप ने सोमवार को अमेरिकी किसानों के लिए 12 अरब डॉलर के पैकेज का ऐलान किया। इस दौरान व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिकी किसानों ने उन्हें बताया है कि सस्ते इंपोर्ट की वजह से उनके प्रोडक्ट्स के लिए मार्केट में मुकाबला करना मुश्किल हो रहा है।
