दिवाली से पहले सोने-चांदी की कीमतें सातवें आसमान पर पहुंच गई हैं। देश में सोने-चांदी के दाम लगातार नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। MCX पर सोने के भाव 1 लाख 28 हजार प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया। वहीं चांदी ने भी तेजी दिखाई और MCX पर 1 किलो चांदी 1 लाख 65 हजार के करीब पहुंच गई। सोने-चांदी में जबरदस्त तेजी कई वजहों से देखने को मिल रही है। US-चीन के बीच बढ़ते तनाव से से लेकर US में जारी शटडाउन से कीमतों में तेजी देखी जा रही है।
एक तरफ जहां चांदी के दाम अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए हैं वहीं दूसरी तरफ से चांदी बाजार से गायब हो गई है। अगर आपको चांदी चाहिए तो कम से कम 15 दिन इंतजार करना होगा या फिर 15,000 रुपये तक का प्रीमियम देना होगा।
चांदी के दाम रोजाना नया रिकार्ड बना रहें । अब बाजार में दाम 1 लाख 62000 रुपये प्रति किलोग्राम के पार पहुंच गए है। 5 महीनों से चांदी की कीमतें में आंधी चल रही है। जाहिर है डिमांड बढ़ी हुई है लेकिन बाजार से चांदी की सप्लाई पूरी तरह से गायब हो गई है। कई सिल्वर एक्सचेंज ट्रेड फंडों ने काम करना बंद कर दिया है या फिर प्रीमियम पर चल रहें है। अब अगर आपकों बाज़ार से चांदी खरीदनी है तो या तो आपको 15 दिन का डिलिवरी का टाइम देना होगा या फिर 15,000 रुपये प्रति किलो तक का प्रीमियम देना होगा।
चांदी में आई तेजी के पीछे कई कारण है। पहला इंडस्ट्री की मांग बढ़ रही है। दूसरा इसकी सप्लाई पूरी तरह से स्थिर है। भारत में हाल में ही सरकार ने चांदी के फ्री आयात पर रोक लगाई है और दिवाली की खरीदारी की वजह से मांग भी बढ़ी हुई है।
जानकारों के मुताबिक चांदी जल्दी ही 1 लाख 90 हजार रुपये का स्तर पार कर सकती है। और उतनी तेजी से इसमें गिरावट आ सकती है। इसलिए सच पूछिए तो अभी चांदी से दूर रहने में ही आपकी चांदी है।
इस बीच मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) ने ट्रेडिंग को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। सिल्वर वायदा पर भी अतिरिक्त मार्जिन लगाया गया है। फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट्स पर 2% का अतिरिक्त मार्जिन लगाया गया है। सिल्वर पर मार्जिन अब बढ़कर 16.41% हो गया। तेजी और ऊंची वोलैटिलिटी को देखते हुए फैसला किया गया है।