Silver Price Today: चांदी की कीमतों में लगातार चौथे महीने तेजी बरकरार है। इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो 86 फीसदी की तेजी चांदी ने अब तक दिखाई है। हालांकि आज कीमतों में थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही लेकिन ओवरनाइट चांदी 53 ड़ॉलर प्रति औंस के ऊपर कारोबार कर रहा था। फेड से रेट कट की उम्मीद के चलते COMEX GOLD भी एक हफ्ते के हाई पर पहुंचा।
हालांकि MCX पर 5 दिसंबर के कॉन्ट्रैक्ट के लिए सोना 0.32% गिरकर 1,25,531 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था, जबकि फ्यूचर्स मार्केट में चांदी 0.07% की मामूली गिरावट के साथ 1,61,156 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही थी।
चांदी की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में इसमें 0.18 फीसदी की गिरावट देखने को मिली जबकि 1 महीने में यह 1 फीसदी लुढ़का है। वहीं 6 महीने में चांदी की कीमतों में 62 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। जबकि जनवरी 2025 से अब तक इसमें 84 फीसदी और 1 साल में इसमें 80 फीसदी की तेजी देखने को मिली।
वहीं सोने में 1 हफ्ते में इसमें 2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली जबकि 1 महीने में यह 1 फीसदी लुढ़का है। वहीं 6 महीने में सोने की कीमतों में 31 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। जबकि जनवरी 2025 से अब तक इसमें 65 फीसदी और 1 साल में इसमें 67 फीसदी की तेजी देखने को मिली।
सिल्वर एम्पोरियम MD राहुल मेहता ने कहा कि चांदी की कीमतों में उछाल के बाद भी कंज्यूमर डिमांड काफी अच्छी है। साथ ही इन्वेस्टमेंट के तौर पर भी चांदी की मांग काफी मजबूत है। लोग चांदी की कीमतों में गिरावट आने का इंतजार नहीं कर रहे हैं। काफी कंज्यूमर चांदी की ईटीएफ में शिफ्ट हो रहे है। चांदी के इंपोर्ट के नंबर भी काफी अच्छे रहे है।
उन्होंने आगे कहा कि चांदी का बेस काफी बड़ा है, इसका एक कारण सोने की कीमतों में आई तेजी भी है। सोने में तेजी आने से ज्यादातर लोग चांदी में शिफ्ट होते नजर आए।
Abans Holdings के CEO Chintan Mehta ने कहा कि सिल्वर बुलरन में आ चुका है। प्रोडक्शन से ज्यादा डिमांड ने कीमतों में तेजी दिखाई है। लंबी अवधि के लिहाज से चांदी अपने अच्छे बुलरन में है और यह आगे भी जारी रह सकती है। चांदी में 45-48 डॉलर के आसपास सिल्वर जब भी मिले तो इसमें लंबी अवधि (1-2 साल) के लिए खरीदारी कर सकते है। जियोपॉलिटिकल टेंशन गोल्ड को सपोर्ट कर रहा है और सोने की बढ़ती तेजी चांदी को सपोर्ट कर रही है।
उन्होंने आगे कहा कि चांदी का बेस काफी बड़ा है, इसका एक कारण सोने की कीमतों में आई तेजी भी है। सोने में तेजी आने से ज्यादातर लोग चांदी में शिफ्ट होते नजर आए।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।