Credit Cards

Sliver Price Today: ऑल टाइम हाई पर पहुंची चांदी, जानें सिल्वर का क्या हैं मजबूत आधार,आगे और कितनी आएगी तेजी

Sliver Price Today: COMEX पर सिल्वर 14 साल के हाई पर पहुंच गया है। भारत में सिल्वर ऑल टाइम हाई पर पहुंचा। गोल्ड-सिल्वर रेश्यो के अनुसार अभी सिल्वर में निवेश का मौका है। 1 महीने में सोना ने 3% तो चांदी ने 9% रिटर्न दिया है। इस साल अबतक सोने पर 32% रिटर्न जबकि चांदी ने 36% रिटर्न दिया

अपडेटेड Jul 23, 2025 पर 12:43 PM
Story continues below Advertisement
Sliver Price Today: वैश्विक सर्राफा बाजारों में तेजी और कमजोर रुपये के कारण भारत में चांदी की कीमतें मंगलवार यानी 23 जुलाई को ऑल टाइम हाई स्तर पर खुलीं।

Sliver Price Today: वैश्विक सर्राफा बाजारों में तेजी और कमजोर रुपये के कारण भारत में चांदी की कीमतें मंगलवार यानी 23 जुलाई को ऑल टाइम हाई स्तर पर खुलीं। रिटर्न के मामले में सिल्वर ने गोल्ड को पछाड़ा है। COMEX पर सिल्वर 14 साल के हाई पर पहुंच गया है। भारत में सिल्वर ऑल टाइम हाई पर पहुंचा।

गोल्ड-सिल्वर रेश्यो के अनुसार अभी सिल्वर में निवेश का मौका है। 1 महीने में सोना ने 3% तो चांदी ने 9% रिटर्न दिया है। इस साल अबतक सोने पर 32% रिटर्न जबकि चांदी ने 36% रिटर्न दिया। गुडरिटर्न्स के आंकड़ों के अनुसार चांदी की कीमत बढ़कर ₹1.18 लाख प्रति किलोग्राम हो गई। यह घरेलू बाजारों में अब तक का हाइएस्ट लेवल है।

भारत में चांदी की कीमतें अंतरराष्ट्रीय रुझानों का बारीकी से अनुसरण करती हैं। ये कीमतें अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल पर भी निर्भर करती हैं। कमजोर रुपये के कारण चांदी का आयात महंगा हो जाता है, भले ही वैश्विक कीमतें स्थिर रहें।


सिल्वर का मजबूत आधार

अनुमानित ग्लोबल डिमांड 1.20 बिलियन औंस पर रहा। जबकि अनुमानित ग्लोबल सप्लाई 1.05 बिलियन औंस रह सकता है। लगातार पांचवें साल सिल्वर में डेफिसिट बढ़ी है। लगातार पांचवें साल सप्लाई से ज्यादा डिमांड देखने को मिला।

क्या कहते है बाजार जानकार

मेहता इक्विटीज़ के कमोडिटीज़ उपाध्यक्ष राहुल कलंत्री ने कहा, "अमेरिकी व्यापार शुल्क की समयसीमा की उल्टी गिनती शुरू होने से वैश्विक अनिश्चितता बढ़ने से चांदी में और तेज़ी आई। 1 अगस्त तक समझौता न होने पर शुल्क बढ़ाने की ट्रंप की चेतावनी ने निवेशकों को सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर धकेल दिया है।" उन्होंने कहा कि अमेरिकी डॉलर सूचकांक और ट्रेजरी यील्ड में कमजोरी तथा रुपये में गिरावट से घरेलू सर्राफा कीमतों को समर्थन मिला।

बाजार जानकारों का अनुमान है कि चांदी को 38.75-38.55 डॉलर प्रति औंस पर सपोर्ट और 39.45-39.65 डॉलर प्रति औंस पर रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

मेहता इक्विटीज के अनुसार भारत में चांदी को ₹1,14,780-1,13,850 प्रति किलोग्राम पर सपोर्ट और ₹1,16,450-1,16,950 प्रति किलोग्राम पर रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। बाजार जानकार मानते है कि आगे चांदी में तेजी जारी रह सकती है।

कोटक सिक्योरिटीज के AVP-कमोडिटी रिसर्च कायनात चैनवाला (KAYNAT CHAINWALA) ने कहा कि चांदी की डिमांड आने वाले दिनों और बढ़ेगी। आने वाले महीनों में चांदी 1.25 लाख तक पहुंच सकती है । AI सहित कई इंडस्ट्री में चांदी की डिमांड बढ़ रही है। सोने में गिरावट पर खरीदारी की सलाह है। मेटल में कंसोलिडेशन दिख सकता है।

अनमोल सिल्वर के सीईओ  किशोर रूनवाल का कहना है कि चांदी की कीमतें 1.40 लाख तक पहुंच सकती है। ज्वेलरी बाजार में भी सिल्वर की बेहतर डिमांड हुई। गिफ्ट बाजार  में चांदी की भागीदारी और बढ़ेगी। 9 कैरेट गोल्ड से सिल्वर को कंपटीशन मिल रहा है

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।