सब्जियों के भाव: मंडी में टमाटर, प्याज, लहसुन सहित सभी सब्जियों के चेक कीजिए लेटेस्ट रेट

बारिश के चलते माल की आमद में मंदी बनी हुई है। कई राज्यों की सब्जी आवक प्रभावित रही। कारोबारियों ने बताया कि अच्छी क्वालिटी के माल की मांग ज्यादा है जिसकी वजह से दामों में तेजी आई

अपडेटेड Sep 03, 2025 पर 4:04 PM
Story continues below Advertisement
सब्जियों के थोक भाव (3 सितंबर): जानिए आज मार्केट में किस सब्जी का क्या चल रहा है थोक भाव

बरसात का सीजन आते ही सब्जियों के भाव बढ़ जाते हैं। कई बार थोक मंडी के मुकाबले लोकल मार्केट में सब्जियों के भाव बहुत ज्यादा होते हैं। ऐसे में अगर आप भी थोक भाव जानना चाहते हैं तो मनीकंट्रोल हिंदी आपके लिए रोज सब्जियों का ताजा रेट लेकर आएगा। 3 सितंबर को दिल्ली, हापुड़, बरेली और दूसरी मंडियों में सब्जियों के भाव में काफी हलचल रही है। बरसात के कारण सब्जियों की सप्लाई कम हो गई है। और यही वजह है कि किसानों और कारोबारी मुनाफा बना रहे हैं लेकिन कंज्यूमर्स का बजट बिगड़ गया है।

बारिश के चलते माल की आमद में मंदी बनी हुई है। कई राज्यों की सब्जी आवक प्रभावित रही। कारोबारियों ने बताया कि अच्छी क्वालिटी के माल की मांग ज्यादा है जिसकी वजह से दामों में तेजी आई। ताजा रिपोर्टों के अनुसार, टमाटर, प्याज, लहसुन, आलू जैसे जरूरी सब्जियों के दामों में कुछ मंडी में रिकॉर्ड तेजी रही। सबसे ज्यादा बिकने वाली सब्जियों के भाव 3 सितंबर को कुछ इस तरह रहे हैं।

दिल्ली आजादपुर मंडी भाव


टमाटर: आजादपुर मंडी में टमाटर ₹4,000 प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है जबकि औसत भाव ₹3,953 रिकॉर्ड किया गया है। हिमाचल के टमाटर ₹2,100 और महाराष्ट्र के टमाटर ₹1,200 तक रहे। भारी बारिश के चलते दिल्ली आने वाले टमाटरों में कमी आई है जिसकी वजह से कीमतों में इजाफा हुआ है।

प्याज: प्याज के भाव भी दिल्ली मंडी में ₹1,200 से ₹5,200 प्रति क्विंटल तक रहे। वहीं एक्स्ट्रा सुपर प्याज की कीमत इंदौर मंडी में ₹2,800 से ₹5,000 तक पहुंच गई।

लहसुन: दिल्ली के बाजार में लहसुन ₹6,000 से ₹8,000 प्रति क्विंटल है। कुछ मंडियों में अच्छी क्वालिटी वाले लहसुन की कीमत ₹1,62,000 प्रति क्विंटल है।

हापुड़ मंडी भाव

देशी टमाटर: 40 रुपए प्रति किलो

हाइब्रिड टमाटर: 30 रुपए प्रति किलो

आलू: 20 रुपए से 25 रुपए प्रति किलो

शिमला मिर्च: 70 रुपए प्रति किलो

अन्य प्रमुख सब्जियां और भाव

धनिया: दिल्ली मंडी में गठरी के हिसाब से 80 रुपए से 90 रुपए प्रति किलो

करेला: 800 रुपए से 2,900 रुपए प्रति क्विंटल

बैंगन, अदरक, नींबू: 20 रुपए से 50 रुपए प्रति किलो

Anchal Jha

Anchal Jha

First Published: Sep 03, 2025 3:49 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।