भारत में Realme X7 Max की लॉन्चिंग को टाल दिया गया है। दरअसल कंपनी 4 मई को इसे भारत में लॉन्च करने वाली थी लेकिन कोरोना के बढते मामलों को देखते हुए कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग को आगे के लिए टाल दिया। माना जा रहा है कि मार्च के आखिर में चीन में लॉन्च हुए Realme GT Neo को ही भारत में रियलमी X7 मैक्स नाम से पेश किया जाएगा।
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर Gadgetsdata ने एक इमेज शेयर की है। उनका दावा है कि यह इमेज अपकमिंग Realme X7 Max का रिटेल बॉक्स है। इसमें Realme X7 Max का मॉनीकर और कुछ स्पेसिफिकेशन्स शामिल है। रियलमी के इस स्मार्टफोन की लीक स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 1200 SoC और 120Hz Super AMOLED डिस्प्ले है।
बता दें कि दोनों फीचर Realme GT Neo में मिलते हैं। इससे भी इस बात के संकेत मिलते हैं कि Realme X7 Max स्मार्टफोन चीन में मिलने वाले Realme GT Neo का रिब्रांडेड वर्जन होगा। टिप्सटर ने कहा है कि रियलमी X7 मैक्स का बॉक्स कुछ महीने पहले भारत में लॉन्च हुए Realme X7 और Realme X7 Pro जैसा ही दिखता है।
Realme GT Neo में 6.43-इंच Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले फुल HD+ रेजलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर, 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलते हैं। यह स्मार्टफोन Android 11 पर काम करता है।
रियलमी के इस स्मार्टफोन में रियर में तीन कैमरे मिलते हैं। मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मिलता है। सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। Realme GT Neo में 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।