मुश्किलों से पढ़ाई पूरी करने से इडली डोसा बैटर के बिजनेस में मिलियनेयर बनने का सफर

बिजनेस में कड़ी मेहनत करने वाले मुस्तफा की फर्म iD Fresh Food का बिजनेस लगभग 2,000 करोड़ रुपये का है

अपडेटेड Sep 07, 2021 पर 10:25 PM
Story continues below Advertisement

केरल के एक दूरदराज के  गांव में दिहाड़ी मजदूर के बेटे मुस्तफा पी सी ने छठी क्लास में फेल होने के बाद अपने पिता के साथ खेत पर काम करने का फैसला किया था। लेकिन उनके एक शिक्षक ने उन्हें स्कूल की पढ़ाई छोड़ने से रोका और अब वह iD Fresh Food के CEO हैं।

मुस्तफा ने ह्युमंस ऑफ बॉम्बे को एक इंटरव्यू में बताया, "मेरे शिक्षक ने मुझे स्कूल लौटने के लिए आश्वस्त किया और उन्होंने मुझे फ्री में पढ़ाया भी। उनकी वजह से मैंने क्लास में मैथ्स में टॉप किया था। उससे मुझे आगे बढ़ने का हौसल मिला और मैं स्कूल टॉपर बना। मेरे शिक्षकों ने मेरे कॉलेज की फीस भी भरी।"

इनकम टैक्स रिटर्न भर रहे हैं तो पहले अपने फॉर्म 26AS में डिटेल्स देखें


इसके बाद मुस्तफा ने जॉब शुरू की और बाद में वह जॉब के लिए विदेश चले गए। उन्होंने विदेश में जॉब के दौरान केवल दो महीनों में ही अपने पिता का 2 लाख रुपये का कर्ज चुका दिया। अच्छी जॉब होने के बावजूद मुस्तफा बिजनेस शुरू करना चाहते थे। उनके एक चचेरे भाई ने उन्हें इडली डोसा बैटर की फर्म शुरू करने का आइडिया दिया।

मुस्ताफ ने फर्म में 50,000 रुपये का निवेश किया और उनके चचेरे भाई को बिजनेस की जिम्मेदारी दे दी।

हालांकि, तीन वर्ष बाद उन्हें लगा कि फर्म में उन्हें पूरा समय लगाना चाहिए। मुस्तफा ने जॉब छोड़ दी और वापस लौट आए।

उन्होंने बताया कि एक दौर ऐसा भी आया कि जब वह अपने कर्मचारियों को वेतन नहीं दे सकते थे लेकिन उन्होंने सभी 25 कर्मचारियों को वादा किया कि फर्म के सफल होने पर उन्हें काफी फायदा होगा और कर्मचारियों को शेयर्स दिए गए।

मुस्तफा ने अपना वादा निभाया। आठ वर्षों के संघर्ष के बाद  iD Fresh Food अब 2,000 करोड़ रुपये की फर्म है।



अपनी सफलता का श्रेय वह अपने उस शिक्षक को देते हैं जिन्होंने उन्हें पढ़ाई  जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया था। हालांकि, मुस्तफा को यह मलाल है कि उनके शिक्षक उनकी सफलता को देखने के लिए जीवित नहीं हैं।

मुस्ताफ को 2018 में जब हार्वर्ड में संबोधन देने का मौका मिला था, तब उन्होंने अपनी सफलता के लिए उन शिक्षक और अपने पिता दोनों को धन्यवाद दिया था।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।


 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 02, 2021 2:21 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।