Credit Cards

एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने शिल्पी कपूर को नियुक्त किया चीफ मार्केटिंग ऑफिसर

शिल्पी कपूर की नियुक्ति उदित जैन के स्थान पर हुई है जो एयरटेल पेमेंट्स बैंक में वाइस प्रेसीडेंट और मार्केटिंग हेड थे

अपडेटेड Jul 06, 2022 पर 8:42 AM
Story continues below Advertisement
शिल्पी कपूर पर एयरटेल पेमेंट्स बैंक के पूरे बिजनेस मार्केटिंग स्ट्रैटजी की प्लानिंग, डेवलपमेंट, कार्यान्वयन और निगरानी की जिम्मेदारी होगी

एयरटेल पेमेंट्स बैंक (Airtel Payments Bank) ने अमेरिकन एक्सप्रेस की पूर्व मार्केटिंग डायरेक्टर शिल्पी कपूर (Shilpi Kapoor)को बैंक के मार्केटिंग और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन कारोबार की देखरेख के लिए अपना चीफ मार्केटिंग ऑफिसर नियुक्त किया है। शिल्पी कपूर बैंक की कार्यकारी समिति (executive committee) की सदस्य होंगी और एमडी और सीईओ अनुब्रत विश्वास (Anubrata Biswas)के साथ मिलकर काम करेंगी।

शिल्पी कपूर पर एयरटेल पेमेंट्स बैंक के पूरे बिजनेस मार्केटिंग स्ट्रैटजी की प्लानिंग, डेवलपमेंट, कार्यान्वयन और निगरानी की जिम्मेदारी होगी। वह मार्केट रिसर्च, प्राइसिंग, प्रोडक्ट मार्केटिंग, मार्केटिंग कम्युनिकेशन, विज्ञापन और जनसंपर्क की भी देखरेख करेंगी।

ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक, हेल्थ सेक्रेटरी साजिद जाविद ने दिया इस्तीफा, मुश्किलों में घिरे PM बोरिस जॉनसन


कंपनी के एक बयान में अनुब्रत विश्वास ने कहा, "उपभोक्ता, डिजिटल और बिजनेस-टू-बिजनेस मार्केटिंग की गहरी समझ के साथ विभिन्न उद्योगों में शिल्पी का विशाल अनुभव बैंक की खास स्थिति को और मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।"

वहीं, शिल्पी कपूर ने कहा "एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने पिछले कुछ वर्षों दौरान जोरदार ग्रोथ दिखाया है। अपने खास बिजनेस मॉडल के साथ बैंक सरल, सुरक्षित और जाने-माने डिजिटल फाइनेंश्यल सोल्यूशंस के जरिए अपने ग्राहकों को अलग-अलग तरह की सेवाएं देता है। मैं टीम के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।" कपूर को बीएफएसआई, टेलीकॉम, ऑटो और एफएमसीजी ब्रांडों को ब्रांड मैनेजमेंट, सेल्स और मार्केटिग सेवाएं देनें का 19 से अधिक वर्षों का अनुभव है।

शिल्पी कपूर की नियुक्ति उदित जैन के स्थान पर हुई है जो एयरटेल पेमेंट्स बैंक में वाइस प्रेसीडेंट और मार्केटिंग हेड थे। जैन ने कंपनी के साथ लगभग छह साल तक काम किया। उन्होंने पिछले महीने एयरटेल पेमेंट्स बैंक छोड़ दिया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।