यूनाइटेड किंगडम के वित्त मंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) और हेल्थ सेक्रेटरी साजिद जाविद (Sajid Javid) ने बुधवार 5 जुलाई को अपना इस्तीफा दे दिया। इन दोनों का यह इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) के खिलाफ उनकी ही पार्टी में विरोध बढ़ता जा रहा है। दोनों का इस्तीफा जॉनसन के लिए एक और झटका साबित हो सकता है।
ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनाक भारतीय मूल के हैं और वे इंफोसिस के को-फाउंडर एन नारायण मूर्ति के दामाद हैं। जबकि साजिद जाविद पाकिस्तानी मूल के हैं।
दोनों ने यह इस्तीफा ऐसे समय में दिया, जब ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन ने कुछ देर पहले ही स्वीकार किया था कि उनके द्वारा एक दागी सांसद को सरकार में अहम पद पर नियुक्त करना गलती थी। जॉनसन ने कहा था कि उन्हें इस बात का बहुत खेद है कि उन्होंने निलंबित सांसद क्रिस पिंचर के खिलाफ सेक्शुअल मिसकंडक्ट शिकायत का पता होने के बाद भी उन्हें 'डिप्टी चीफ व्हिप' के सरकारी पद पर नियुक्त किया।
ऋषि सुनक ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि सरकार को छोड़ना दुखद है लेकिन मैं इस निर्णय पर पहुंचा हूं कि अब हम सरकार में नहीं रह सकते। उन्होंने लिखा, जनता सही मायनों में यह उम्मीद करती है कि उनकी सरकार सही ढंग से चले, सक्षम तरीके से चले और गंभीरता से चले। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा। उन्होंने आगे लिखा है, मैं यह मानता हूं कि यह मेरा आखिरी मंत्री पद होगा। लेकिन मैं यह भी मानता हूं कि जो तरीका मैंने अपनाया है वह संघर्ष करने के मानक पर खड़ा उतरता है। यही कारण है कि मैंने अपना इस्तीफा दिया है।
ऋषि सुनक के इस्तीफे की पोस्ट को आप नीचे देख सकते हैं-