पॉपुलर शॉर्ट-वीडियो ऐप TikTok की पेरेंट कंपनी बाइटडांस (Bytedance), भारतीय स्टार्टअप VerSe Innovation प्राइवेट लिमिटेड से बाहर हो गई है। वर्से इनोवेशन ही न्यूज एग्रीगेटर डेलीहंट (Dailyhunt) की मूल कंपनी है।
पॉपुलर शॉर्ट-वीडियो ऐप TikTok की पेरेंट कंपनी बाइटडांस (Bytedance), भारतीय स्टार्टअप VerSe Innovation प्राइवेट लिमिटेड से बाहर हो गई है। वर्से इनोवेशन ही न्यूज एग्रीगेटर डेलीहंट (Dailyhunt) की मूल कंपनी है।
Mint के मुताबिक, चीनी कंपनी ने कनाडा के निवेशकों, कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड (CPPIB) और ओंटारियो टीचर्स पेंशन प्लान बोर्ड (OTPP) को पिछले महीने अपनी हिस्सेदारी बेच दी। उसने ये डील VerSe USD 805 मिलियन फंडरेजिंग के दौरान की थी।
भारत ने FDI पर नियमों को कड़ा कर दिया था। साथ ही अप्रैल 2020 में सीमावर्ती देशों से निवेश के लिए पहले सरकार की मंजूरी अनिवार्य कर दी। ये कदम इसलिए उठाया गया, ताकि भारतीय कंपनियों के गलत तरीके और अवसरवादी अधिग्रहण को रोका जा सके।
बाइटडांस के शॉर्ट वीडियो शेयरिंग ऐप TikTok पर भारत सरकार ने जून 2020 में बैन लगा दिया था। तब 57 दूसरे एप्लिकेशन पर भी प्रतिबंध लगा था। भारत ने सुरक्षा नियमों और यूजर्स डेटा को चीन के हाथों में जाने से रोकने के लिए ये कदम उठाया था।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।