Byju's के COO को मिल सकती है इंडिया ऑपरेशंस की जिम्मेदारी, फाउंडर रवींद्रन अब ग्लोबल बिजनेस पर करेंगे फोकस

देश की सबसे मूल्यवान स्टार्टअप, बायजू (Byju's) अपने चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर मृणाल मोहित (Mrinal Mohit) को प्रमोट कर बड़ी भूमिका देने की तैयारी कर रही है

अपडेटेड May 30, 2022 पर 5:06 PM
Story continues below Advertisement
बायजू रवींद्रन, Byju’s के फाउंडर और सीईओ

देश की सबसे मूल्यवान स्टार्टअप, बायजू (Byju's) अपने चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर मृणाल मोहित (Mrinal Mohit) को प्रमोट कर बड़ी भूमिका देने की तैयारी कर रही है। मामले से वाकिफ सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि कंपनी के फाउंडर और सीईओ बायजू रवींद्रन (Byju Raveendran) अब कंपनी के ग्लोबल बिजनेस ऑपरेशन पर अधिक ध्यान देने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में कंपनी मृणाल मोहित को इंडिया ऑपेरशन की जिम्मेदारी दे सकती है।

मोहित फिलहाल Byju's के ऑफलाइन बिजनेस को देख रहे हैं। साथ ही वह पिछले करीब दो महीने से कंपनी के इंडिया ऑपरेशन को भी संभाल रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि मृणाल मोहित के पद को लेकर चर्चा अभी भी जारी है और इसे अंतिम रूप दिया जाना अभी बाकी है।

मोहित के प्रमोशन के बाद रवींद्रन कंपनी के इंडिया ऑपरेशन के रोजाना के कामकाज से हट सकते हैं और इसकी जगह वह पूरी तरह से कंपनी के ग्लोबल ऑपरेशन और खासतौर से अमेरिका के बिजनेस पर फोकस करेंगे।


यह भी पढ़ें- मोदी सरकार के 8 साल: इन 5 मल्टीबैगर ने दिए 20500% तक रिटर्न, क्या आपके पास है कोई शेयर

सूत्रों ने बताया कि रवींद्रन पिछले कुछ महीनों से भारत से बाहर हैं और वह अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में निवेशकों से बातचीत कर रहे हैं। सूत्रों ने यह भी बताया कि वह कंपनी के ग्लोबल अधिग्रहण को बायजू ब्रांड के साथ एकीकृत करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे क्योंकि कंपनी का भारत कारोबार काफी हद तक सैचुरेशन की स्थिति में है। बायजू ने इस खबर पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।

रवींद्रन का ग्लोबल बिजनेस पर ध्यान देने की खबर ऐसे समय में आई है, जब बायजू अपने अधिग्रहण को फाइनेंस करने के लिए 1 अरब डॉलर की फंडिंग जुटाने के लिए बातचीत कर रही है। रवींद्रन ने हाल ही में एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा था कि कंपनी अमेरिका और दूसरे देशों में अरबों-डॉलर के अधिग्रहण के मौकों की तलाश में और इसके लिए वह फंड्स जुटाने की कोशिश कर रही है।

बायजू ने इसी साल मार्च में 80 करोड़ डॉलर जुटाने का ऐलान किया था, जिसमें से 40 करोड़ डॉलर रवींद्रन ने डाले थे। इसके अलावा सुमेरू वेंचर्स, ब्लैकरॉक और विट्रुवियन पार्टनर्स ने भी इस राउंड में निवेश किया था। इस 40 करोड़ की फंडिंग के बाद रवींद्रन की कंपनी में हिस्सेदारी बढ़कर 25 फीसदी हो जाएगी, जो अभी 23 फीसदी थी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।