Adani Total Gas December Quarter Results: अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी टोटल गैस का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 19 प्रतिशत घटकर 142.38 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 176.64 करोड़ रुपये था। शेयर बाजारों को दी गई जानकारी में कहा गया है कि दूसरी ओर ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले 12.6 प्रतिशत बढ़कर 1400.88 करोड़ रुपये हो गया। दिसंबर 2023 तिमाही में यह 1244 करोड़ रुपये था।
दिसंबर 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर अदाणी टोटल गैस के खर्च बढ़कर 1,216.82 करोड़ रुपये पर पहुंच गए। एक साल पहले ये 1,025.97 करोड़ रुपये थे। स्टैंडअलोन बेसिस पर कंपनी का EBITDA 272 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 143 करोड़ रुपये और ऑपरेशंस से रेवेन्यू 1,397 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने बयान में कहा कि स्टैंडअलोन बेसिस पर उसने दिसंबर 2024 तिमाही के दौरान 28 नए CNG स्टेशन खोले, जिसके बाद उसके कुल CNG स्टेशंस की संख्या 605 हो गई है। 28,677 नए घरों में PNG होम कनेक्शन दिए, जिसके बाद कुल PNG होम कनेक्शन 9.22 लाख पर पहुंच गए।जॉइंट वेंचर IOAGPL के साथ दिसंबर 2024 तिमाही में 41 नए CNG स्टेशन खोले, जिसके बाद पूरे भारत में CNG स्टेशंस की संख्या 999 पर पहुंच चुकी है। अदाणी टोटल गैस के IOAGPL के साथ PNG होम कनेक्शंस का आंकड़ा 10 लाख को क्रॉस कर गया है।
अदाणी टोटल गैस के शेयर में गिरावट
27 जनवरी को अदाणी टोटल गैस के शेयरों में गिरावट है। बीएसई पर कीमत 3 प्रतिशत से ज्यादा टूटकर 619.55 रुपये पर बंद हुई है। कंपनी का मार्केट कैप 68100 करोड़ रुपये रह गया है। पिछले एक साल में शेयर 38 प्रतिशत और जनवरी महीने में अब तक 17 प्रतिशत टूटा है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,197.95 रुपये और 52 सप्ताह का निचला स्तर 550.25 रुपये है। दिसंबर 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 74.80 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।