Asian Paints Q4 Results: पेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी, एशियन पेंट्स ने गुरुवार 8 मई को वित्त वर्ष की 2025 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 42 फीसदी घटकर 692 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू में मार्च तिमाही के दौरान गिरावट दर्ज की गई और यह 4.3 फीसदी घटकर 8,359 करोड़ रुपये रहा।
एशियन पेंट्स ने चौथी तिमाही के नतीजों में 182.96 करोड़ रुपये का एक्सेप्शनल आइटम दर्ज किया है। इसमें इंडोनेशियाई सहायक कंपनियों के विनिवेश पर 83.7 करोड़ रुपये का घाटा और ओबजेनिक्स सॉफ्टवेयर (व्हाइट टीक) और कॉजवे पेंट्स (श्रीलंका) के अधिग्रहण पर क्रमशः 77.8 करोड़ रुपये और 21.5 करोड़ रुपये की नुकसान शामिल है।
कंपनी के डेकोरेटिव पेंट्स बिजनेस सेगमेंट में मार्च तिमाही के दौरान 1.8 फीसदी की वॉल्यूम ग्रोथ दर्ज की, लेकिन इसके रेवेन्यू में 5.2 फीसदी की गिरावट आई। कंपनी ने बताया, "सुस्त मांग और कंज्यूमर सेंटीमेंट के साथ-साथ व्यापार में गिरावट और कॉम्पिटीशन में तेजी के चलते उसका रेवेन्यू प्रभावित हुआ।"
20.55 रुपये के फाइनल डिविडेंड का ऐलान
तिमाही नतीजों के साथ एशियन पेंट्स के बोर्ड ने हर शेयर पर 20.55 रुपये के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया। इसके साथ ही कंपनी का वित्त वर्ष 2025 में कुल डिविडेंड बढ़कर 24.8 रुपये पर पहुंच गया। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 10 जून तय किया गया है। हालांकि अभी इस फैसले पर शेयरधारकों से मंजूरी लिया जाना बाकी है।
एशियन पेंट्स के शेयरों में गिरावट
तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद एशियन पेंट्स के शेयरों में गिरावट देखी गई। 8 मई को कारोबार के अंत में, एशियन पेंट्स के शेयर 1.46 फीसदी गिरावट के साथ 2,300 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि इस साल अब तक कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।