Axis Bank Q1 Results : जून तिमाही में 40% बढ़ा मुनाफा, एसेट क्वालिटी में हुआ सुधार

Axis Bank Q1 Results : अप्रैल-जून तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 40 फीसदी बढ़कर 5,790 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में बैंक को 4,125 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। तिमाही के दौरान बैंक के एसेट क्वालिटी में भी सुधार हुआ है

अपडेटेड Jul 26, 2023 पर 5:17 PM
Story continues below Advertisement
प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने FY24 की पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Axis Bank Q1 Results : प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने FY24 की पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। अप्रैल-जून तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 40 फीसदी बढ़कर 5,790 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में बैंक को 4,125 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। तिमाही के दौरान बैंक के एसेट क्वालिटी में भी सुधार हुआ है। हालांकि, बैंक के नतीजे एनालिस्ट्स के अनुमान से कमजो रहे। मनीकंट्रोल द्वारा किए गए तीन ब्रोकरेज के सर्वे के अनुसार बैंक को 5,889 करोड़ रुपये का मुनाफा होने की उम्मीद थी।

    कैसे रहे तिमाही नतीजे

    बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना आधार पर 27 फीसदी बढ़कर 11959 करोड़ रुपये हो गई। Q1FY24 में नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) सालाना आधार पर 50 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 4.10 फीसदी रहा। बैंक की ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट (GNPA) पिछले साल के 2.76 फीसदी की तुलना में घटकर 1.96 प्रतिशत रह गई। साथ ही, बैंक की नेट एनपीए (NNPA) पिछले साल के 0.64 फीसदी की तुलना में गिरकर 0.41 फीसदी हो गई।


    टोटल डिपॉजिट में 17 फीसदी की बढ़ोतरी

    एक्सिस बैंक का टोटल डिपॉजिट सालाना 17 फीसदी बढ़ा है। इसके तहत सेविंग अकाउंट डिपॉजिट में 22 फीसदी और करंट अकाउंट डिपॉजिट में 23 फीसदी की वृद्धि हुई। लेंडर की टोटल टर्म डिपॉजिट में सालाना 13 फीसदी की वृद्धि हुई। टोटल डिपॉजिट में करंट अकाउंट और सेविंग अकाउंट (CASA) डिपॉजिट की हिस्सेदारी सालाना आधार पर 182 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 46 प्रतिशत हो गई। डोमेस्टिक लोन में सालाना आधार पर 26 फीसदी की वृद्धि के साथ बैंक की एडवांस 22 फीसदी बढ़कर 8.58 लाख करोड़ रुपये हो गई। लेंडर का रिटेल लोन सालाना 21 फीसदी बढ़कर 4.97 लाख करोड़ रुपये हो गया और यह बैंक के नेट एडवांस का 58% रहा।

    शेयरों में 1.37 फीसदी की तेजी

    Axis Bank के शेयरों में आज 26 जुलाई को 1.37 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि, तिमाही नतीजे बाजार बंद होने के बाद आए हैं। यह स्टॉक NSE पर 975.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

    Shubham Singh Thakur

    Shubham Singh Thakur

    First Published: Jul 26, 2023 4:50 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।