Bandhan Bank ने आज 18 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक ने 721.20 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 209.3 करोड़ रुपये से 244 फीसदी अधिक है। बैंक ने मार्केट बंद होने के बाद तिमाही नतीजे जारी किए हैं। आज यह स्टॉक 0.71 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 238 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
तिमाही के दौरान बैंक की ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (GNPA) सालाना आधार पर 14.8 फीसदी बढ़ी है। ग्रॉस एनपीए जुलाई-सितंबर तिमाही में 7,874 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 6,854 करोड़ रुपये था। वहीं, पिछली तिमाही में ग्रॉस एनपीए 6,961 करोड़ रुपये था। जुलाई-सितंबर में बैंक का नेट एनपीए रेश्यो सालाना आधार पर 40 फीसदी रहा। सितंबर तिमाही में नेट एनपीए 2,366 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 1,679 करोड़ रुपये था।
नेट इंटरेस्ट इनकम 2,443.40 करोड़ रुपये
इस दौरान नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 2,443.40 करोड़ रुपये रही। प्रोविजन और कंटीजेंसी तिमाही आधार पर 5.6 फीसदी बढ़कर 636.20 करोड़ रुपये हो गईं, जबकि Q1 में यह 602 करोड़ रुपये थी। बैंक ने अपने बयान में बताया कि 30 सितंबर 2023 तक उसके नेटवर्क में कुल 1621 ब्रांच, 4598 बैंकिंग यूनिट और 438 एटीएम हैं।