Bharti Hexacom Q4 Results: भारतीय हेक्साकॉम ने मंगलवार 13 मई को अपनी वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा करीब 110.4 फीसदी बढ़कर 468.4 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 22.6 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने बताया कि उसे कुछ टैक्स भुगतान के टलने से मार्च तिमाही के दौरान 88.2 करोड़ रुपये का एक्सेप्शनल गेन मिला।
भारतीय हेक्साकॉम का रेवेन्यू मार्च तिमाही में 22.5 फीसदी बढ़कर 2,289 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1.868 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) इस दौरान लगभग 33 फीसदी बढ़कर 1,167.8 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 877.8 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का EBITDA मार्जिन मार्च तिमाही में 51 फीसदी रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 51.2 फीसदी रहा था।
कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही के अंत में उसके पास 2.85 करोड़ ग्राहक थे, जो एक साल पहले इसी तिमाही में रहे 2.76 करोड़ ग्राहकों से 3.4 फीसदी अधिक है। मार्च तिमाही के दौरान नेटवर्क पर उपयोग के कुल मिनट 95 अरब थे, जो एक साल पहले की इसी तिमाही के 91 अरब के मुकाबले 4.9% अधिक है।
तिमाही के अंत तक कंपनी के पास 26,497 नेटवर्क टावर थे, जो पिछले साल के 25,704 नेटवर्क टावर से ज्यादा थे। कंपनी के पास 81,840 मोबाइल ब्रॉडबैंड बेस स्टेशन थे, जो पिछले साल की समान तिमाही के 79,835 और तिमाही दर तिमाही के 81,340 से ज्यादा थे।
हर शेयर पर 10 रुपये का डिविडेंड देगी कंपनी
नतीजों के साथ भारती हेक्साकॉम के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए हर शेयर पर 10 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी ने बताया कि AGM में शेयरधारकों की मंजूरी मिलने के बाद अगले 30 दिन के अंदर डिविडेंड की राशि का भुगतान हो जाएगा।
नतीजों से पहले शेयर गिरावट के साथ बंद
इस बीच भारती हेक्साकॉम के शेयर आज नतीजों से पहले एनएसई पर 3.32 फीसदी की गिरावट के साथ 1,700 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 14.59 फीसदी की तेजी आ चुकी है। इसका मौजूद मार्केट कैप 85,240 करोड़ रुपये है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।