Credit Cards

Chambal Fertilisers: हर शेयर पर 5 रुपये डिविडेंड बांटेगी कंपनी, सितंबर तिमाही में हुआ ₹536.4 करोड़ का मुनाफा

Chambal Fertilisers Q2 Results: चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (CFCL) ने बुधवार 6 नवंबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 40.8 फीसदी बढ़कर 536.4 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 381 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि कंपनी के रेवेन्यू में इस दौरान गिरावट आई और यह 19.3 फीसदी घटकर 4,346.2 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड Nov 06, 2024 पर 11:17 PM
Story continues below Advertisement
Chambal Fertilisers Q2 Results: कंपनी ने हर शेयर पर 5 रुपये का अंतरिम डिविडेंड बांटने का ऐलान किया है

Chambal Fertilisers Q2 Results: चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (CFCL) ने बुधवार 6 नवंबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 40.8 फीसदी बढ़कर 536.4 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 381 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि कंपनी के रेवेन्यू में इस दौरान गिरावट आई और यह 19.3 फीसदी घटकर 4,346.2 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 5,385.5 करोड़ रुपये रहा था।

ऑपरेटिंग मोर्चे पर, कंपनी का EBITDA 28.5 फीसदी बढ़कर 790.2 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 615 करोड़ रुपये रहा था। वहीं इसका EBITDA मार्जिन इस दौरान बढ़कर 18.2 फीसदी पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 11.4 फीसदी था।

तिमाही नतीजों के साथ ही कंपनी के बोर्ड ने शेयरधारकों को अंतरिम डिविडेंड देने का भी ऐलान किया। कंपनी ने बताया शेयरधारकों को हर शेयर पर 5 रुपये का अंतरिम डिविडेंड जारी किया जाएगा। डिविडेंड की राशि का भुगतान 5 दिसंबर तक किया जाएगा।


चंबल फर्टिलाइजर्स ने बुधवार को शेयर बाजार का कारोबार बंद होने के बाद अपने नतीजे जारी किए। नतीजों से पहले कंपनी के शेयर एनएसई पर 3.88 फीसदी की तेजी के साथ 502.90 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस साल अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 32.29 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को 73.20 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है।

इस शेयर का 52 हफ्ते का हाई 575 रुपये और लो 288.40 रुपये रहा है। फिलहाल इसके शेयर अपने 52-वीक हाई से करीब 12.35 फीसदी नीचे ऊपर कारोबार है। वहीं इसके 52-वीक लो से इसमें करीब 75.03 फीसदी की तेजी आ चुकी है। कंपनी का मार्केट कैप 20,180.86 करोड़ रुपये का है।

यह भी पढ़ें- RVNL Shares: बीएसएनएल से मिला ₹5,000 करोड़ का ऑर्डर, शेयरों में तेजी, इस साल 158% रिटर्न

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।