D-Mart Q3 Result: अक्टूबर-दिसंबर में एवेन्यू सुपरमार्ट्स का मुनाफा 5% बढ़ा, रेवेन्यू में 17% का इजाफा

Avenue Supermarts Q3 Result: एवेन्यू सुपरमार्ट्स राधाकिशन दमानी की कंपनी है। इसका मार्केट कैप 2.39 लाख करोड़ रुपये है। सितंबर 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 74.65 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी की कुल कंसोलिडेटेड आमदनी दिसंबर 2024 तिमाही में सालाना आधार पर 17.57 प्रतिशत बढ़ गई

अपडेटेड Jan 12, 2025 पर 4:16 PM
Story continues below Advertisement
दिसंबर 2024 तिमाही में Avenue Supermarts का कंसोलिडेटेड बेसिस पर EBITDA 1,217 करोड़ रुपये रहा।

D-Mart December Quarter Result: D-Mart सुपरमार्केट चेन की ओनर एवेन्यू सुपरमार्ट्स का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 4.8 प्रतिशत बढ़कर 723.54 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 690.41 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि दिसंबर तिमाही के दौरान में उसकी ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले 17.68 प्रतिशत बढ़कर 15,972.55 करोड़ रुपये हो गई। दिसंबर 2023 तिमाही में यह 13,572.47 करोड़ रुपये था।

दिसंबर 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर EBITDA (Earnings before Interest, Tax, Depreciation and Amortization) 1,217 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 1,120 करोड़ रुपये था। EBITDA मार्जिन घटकर 7.6 प्रतिशत हो गया, जो दिसंबर 2023 तिमाही में 8.3 प्रतिशत था।

नेट प्रॉफिट मार्जिन और खर्च


Avenue Supermarts का नेट प्रॉफिट मार्जिन 4.5 प्रतिशत रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में 5.1 प्रतिशत था। कंपनी का कुल कंसोलिडेटेड खर्च एक साल पहले के मुकाबले 18.52 प्रतिशत बढ़कर 15,001.64 करोड़ रुपये रहा। एवेन्यू सुपरमार्ट्स की कुल कंसोलिडेटेड आमदनी (अन्य आय मिलाकर) दिसंबर 2024 तिमाही में सालाना आधार पर 17.57 प्रतिशत बढ़कर 15,996.69 करोड़ रुपये हो गई।

Just Dial Q3 Results- कंपनी का नेट प्रॉफिट 43% बढ़कर रहा 131 करोड़ रुपये, रेवन्यू में 8% का इजाफा

3685.70 रुपये का है D-Mart का एक शेयर

एवेन्यू सुपरमार्ट्स राधाकिशन दमानी की कंपनी है। इसका मार्केट कैप 2.39 लाख करोड़ रुपये है। D-Mart सुपरमार्केट चेन की मौजूदगी महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, NCR, छत्तीसगढ़ और दमन में है।

बीएसई पर शेयर की कीमत 3685.70 रुपये है। पिछले 6 महीनों में शेयर 24 प्रतिशत टूटा है। शेयर ने 52 सप्ताह का उच्च स्तर 5,484 रुपये 24 सितंबर 2024 को क्रिएट किया था। केवल एक सप्ताह में इसने 8 प्रतिशत की गिरावट देखी है। सितंबर 2024 के आखिर तक एवेन्यू सुपरमार्ट्स में प्रमोटर्स के पास 74.65 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।