HDFC Bank के माइक्रोफाइनेंस के चीफ के वेंकटेश बनेंगे स्पंदना स्फूर्ति के सीईओ

इस साल 23 अप्रैल को Spandhana Sphoorty के एमडी और सीईओ शैलभ सक्सेना ने इस्तीफे का एलान किया था। उन्होंने स्पंदना स्फूर्ति के बाहर किसी जिम्मेदारी को संभालने के लिए तुरंत प्रभाव से इस्तीफा दे दिया था। तब कंपनी के सीएफओ आशीष दमानी को सीईओ नियुक्त किया गया था

अपडेटेड Nov 11, 2025 पर 5:12 PM
Story continues below Advertisement
स्पंदना स्फूर्ति का शेयर बीते एक साल में 34 फीसदी फिसला है।

एचडीएफसी बैंक के के वेंकटेश अगले कुछ हफ्तों में स्पंदना स्फूर्ति के एमडी और सीईओ बनने जा रहे हैं। अभी वह एचडीएफसी बैंक में माइक्रोफाइनेंस बिजनेस के हेड हैं। उनकी नियुक्ति से स्पंदना स्फूर्ति की लीडरशिप को लेकर अनिश्चितता खत्म हो जाने की उम्मीद है। इस साल अप्रैल से यह अनिश्चितता बनी हुई थी।

इस साल 23 अप्रैल को Spandhana Sphoorty के एमडी और सीईओ शैलभ सक्सेना ने इस्तीफे का एलान किया था। उन्होंने स्पंदना स्फूर्ति के बाहर किसी जिम्मेदारी को संभालने के लिए तुरंत प्रभाव से इस्तीफा दे दिया था। तब कंपनी के सीएफओ आशीष दमानी को सीईओ नियुक्त किया गया था।

वेंकटेशन की नियुक्ति को स्पंदना स्फूर्ति की लीडरशिप में दूसरे दौर के बदलाव के रूप में देखा जा रहा है। नवंबर 2021 में स्पंदना स्फूर्ति की फाउंडर और सीईओ पद्मजा रेड्डी ने इस्तीफा दे दिया था। सक्सेना और दमानी पहले भारत फाइनेंशियल इनक्लूजन (इंडसइंड बैंक की इकाई) के एग्जिक्यूटिव्स थे। रेड्डी के इस्तीफे के तुरंत बाद स्पंदना स्फूर्ति ने दोनों से संपर्क किया था।


लीडरशिप में बदलाव के बारे में जानने के लिए स्पंदना स्फूर्ति को भेजे गए ईमेल का जवाब नहीं मिला। वेंकटेशन से तुरंत संपर्क नहीं हो सका। केदारा कैपिटल के निवेश वाली स्पंदना स्फूर्ति की मुश्किल इस साल मार्च तिमाही में चरम पर पहुंच गई थी। तब इसका नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) 5.63 फीसदी पर पहुंच गया था।

यह भी पढ़ें: Britannia धड़ाम, सीईओ के इस्तीफे पर आई 6% की भारी गिरावट, इस कारण लगा झटका

मनीकंट्रोल ने मई में बताया था कि कंपनी की कैश पोजीशन का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक ऑडिट शुरू हो सकता है। 30 सितंबर, 2025 को कंपनी की लोन बुक 4,088 करोड़ रुपये पर पहुंच गई थी। बीते एक साल में कंपनी का शेयर 34 फीसदी फिसला है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।