Credit Cards

HDFC BANK Q4:मुनाफा 22.8% बढ़कर 10,060 करोड़ रुपए पर पहुंचा, ब्याज आय भी 10.2 % बढ़ी

HDFC Bank Q4 earnigs:तिमाही दर तिमाही आधार पर HDFC BANK का ग्रॉस NPA 1.26 फीसदी से घटकर 1.17 फीसदी पर आ गया है। वहीं, नेट NPA 0.37 फीसदी से घटकर 0.32 फीसदी पर रही है।

अपडेटेड Apr 16, 2022 पर 3:36 PM
Story continues below Advertisement
HDFC और HDFC बैंक के मर्जर को पूरा होने में 12 से 18 महीने लग सकते हैं

HDFC BANK ने वित्त वर्ष 2022 के चौथी तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं। वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में बैंक का मुनाफा पिछले वित्त वर्ष के 8190 करोड़ रुपए से 22.8 फीसदी बढ़कर 10,060 करोड़ रुपए पर आ गया है। वहीं, इस अवधि में कंपनी की ब्याज आय (NII)सालाना आधार पर 10.2 फीसदी बढ़कर 18,870 करोड़ रुपए पर आ गई है।

असेट क्वालिटी में सुधार

चौथी तिमाही में बैंक की असेट क्वालिटी में भी सुधार देखने को मिला है। तिमाही दर तिमाही आधार पर HDFC BANK का ग्रॉस NPA 1.26 फीसदी से घटकर 1.17 फीसदी पर आ गया है। वहीं, नेट NPA 0.37 फीसदी से घटकर 0.32 फीसदी पर रही है। रुपए में देखें तो तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में HDFC BANK का Gross NPA 16013.55 करोड़ रुपए से बढ़कर 16141 करोड़ रुपए पर और Net NPA 4676.77 करोड़ रुपए से घटकर 4407.7 करोड़ रुपए पर रही है।


प्रोविजनिंग भी घटी

इस अवधि में बैंक की प्रोविजनिंग भी घटी है। चौथी तिमाही में HDFC BANK की प्रोविजनिंग 4690 करोड़ रुपए से घटकर 3310 करोड़ रुपए पर रही है।

जमाओं में बढ़त

मार्च 2022 तिमाही में बैंक की जमाओं में सालाना आधार पर 16.8 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है और ये 15.59 लाख करोड़ रुपए पर रही है। इस अवधि में बैंक की रिटेल डिपॉजिट (खुदरा जमाएं) में सालाना आधार पर 18.5 फीसदी और होलसेल डिपॉजिट में सालाना आधार पर 10 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

Infosys के Q4 नतीजों के बाद अब इसमें क्या करें, खरीदें, बेचें या निकलें

मार्च 2022 में CASA डिपॉजिट्स का हिस्सा 7.51 लाख करोड़ रुपए पर रहा है। इसमें सालाना आधार पर करीब 22 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं, इस अवधि में CASA डिपॉजिट्स का रेशियो 48 फीसदी बढ़ा है। जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में ये 46.1 फीसदी पर थी।

तिमाही दर तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में एचडीएफसी बैंक का प्रॉविजन कवरेज रेशियो  70.79 फीसदी से बढ़कर 72.7 फीसदी पर रहा है। वहीं तिमाही आधार पर बैंक नेट इंटरेस्ट मार्जिन  4.0 फीसदी पर रही है। इस अवधि में बैंक की कुल आपात कालीन प्रॉविजनिंग 9,685 करोड़ रुपए पर रही है। HDFC Bank ने मार्च तिमाही में 563 नई शाखाएं खोली है। इसके साथ ही वित्त वर्ष 2022 में इसके नेटवर्क में कुल 6,342 शाखाएं हो गई हैं।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।