Credit Cards

HDFC Securities Results : एचडीएफसी सिक्टोरिटीज का मुनाफा सालाना 18% बढ़ा, रेवन्यू में भी इजाफा

HDFC Securities Results : एचडीएफसी बैंक की सहायक कंपनी स्टॉकब्रोकर एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने कहा कि मार्च 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष में कर चुकाने के बाद उसका मुनाफा बढ़कर 1,125 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वर्ष की तुलना में कंपनी के मुनाफे में 18 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली। कंपनी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए शुद्ध रेवन्यू 2,479 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड Apr 18, 2025 पर 11:53 AM
Story continues below Advertisement
HDFC Securities Results : कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष के दौरान 3,265 करोड़ रुपये की कुल आय हासिल की है। इसमें पिछले वित्त वर्ष के 2,661 करोड़ रुपये की तुलना में 23 प्रतिशत की वृद्धि दिखी

HDFC Securities Results : एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की सहायक कंपनी स्टॉकब्रोकर एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने कहा कि मार्च 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष में उसका कर चुकाने के बाद मुनाफा बढ़कर 1,125 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वर्ष की तुलना में कंपनी के मुनाफे में 18 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली। कंपनी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए फाइनेंस कॉस्ट घटाने के बाद शुद्ध रेवन्यू 2,479 करोड़ रुपये रहा। इसमें पिछले वर्ष में हुई आय की तुलना में 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।

इसके अलावा, कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष के दौरान 3,265 करोड़ रुपये की कुल आय हासिल की है। ये आय इससे पिछले वित्त वर्ष के 2,661 करोड़ रुपये की तुलना में 23 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करती है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने कहा कि औसत मार्जिन ट्रेडिंग फंडिंग (margin trading funding (MTF) पोर्टफोलियो में साल-दर-साल 50 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। यह औसत मार्जिन ट्रेडिंग फंडिंग बढ़कर 8,343 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि इक्विटी ट्रेड वॉल्यूम साल-दर-साल 24 प्रतिशत बढ़कर 8 लाख करोड़ रुपये हो गया है।


Vodafone Idea के यूजर्स को शुक्रवार को करना पड़ा आउटेज का सामना, कंपनी ने कहा टेक्निकल समस्या थी जो अब ठीक हो गई

बता दें कि 16 अप्रैल, 2025 तक एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनलिस्टेड शेयर 10,120 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। प्रत्येक शेयर का अंकित मूल्य 10 रुपये है। शेयर के भाव लिहाज से कंपनी का 52-सप्ताह का उच्चतम मूल्य 12,500 रुपये रहा था। इसमें न्यूनतम निवेश 19,500-20,500 है। जिसमें लॉट साइज 2-4 शेयर का है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 18, 2025 11:53 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।