Credit Cards

Vodafone Idea Network Outage: वोडाफोन-आइडिया के यूजर्स को शुक्रवार को करना पड़ा आउटेज का सामना, कंपनी ने कहा टेक्निकल समस्या थी जो अब ठीक हो गई

Vodafone Idea Network Outage: Vodafone Idea के यूजर्स को शुक्रवार की सुबह नेटवर्क में व्यवधान का सामना करना पड़ा। कंपनी ने कहा कि यह व्यवधान एक “technical issue” के कारण था। जिसे अब ठीक कर लिया गया है। VIL के प्रवक्ता ने कहा, "सभी सेवाएं अब सामान्य हो गई हैं। शुक्रवार, 18 अप्रैल की सुबह तकनीकी समस्या के कारण एनसीआर NCR में हमारी नेटवर्क सेवाएं कुछ समय के लिए प्रभावित हुई थीं। लेकिन सभी सेवाएं अब सामान्य हो गई हैं

अपडेटेड Apr 18, 2025 पर 11:19 AM
Story continues below Advertisement
आउटेज को ट्रैक करने वाली Downdetector साइट के मुताबिक अधिकांश यूजर्स ने सिग्नल की कमी की शिकायत की, जबकि कुछ ने टोटल ब्लैकआउट का हवाला दिया

 Vodafone Idea Network Outage: वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के उपयोगकर्ताओं को शुक्रवार की सुबह नेटवर्क में व्यवधान का सामना करना पड़ा। कंपनी ने कहा कि यह व्यवधान एक "तकनीकी समस्या" ( “technical issue” ) के कारण था। जिसे अब ठीक कर लिया गया है। वोडाफोन आइडिया (VIL) के प्रवक्ता ने कहा, "सभी सेवाएं अब सामान्य हो गई हैं। शुक्रवार (18 अप्रैल) की सुबह तकनीकी समस्या के कारण एनसीआर (NCR) में हमारी नेटवर्क सेवाएं कुछ समय के लिए प्रभावित हुई थीं। समस्या का समाधान कर लिया गया है और सभी सेवाएं अब सामान्य हो गई हैं।"

डाउनडिटेक्टर (Downdetector) ये एक साइट जो आउटेज को ट्रैक करती है। इसने दिखाया कि यूजर्स रिपोर्ट 12:30 बजे के बाद जमा होने लगीं और लगभग 1 बजे चरम पर पहुंच गई। इसमें 1,880 से अधिक रिपोर्ट थीं। अधिकांश यूजर्स ने सिग्नल की कमी की शिकायत की, जबकि कुछ ने टोटल ब्लैकआउट का हवाला दिया।

वीआईएल के प्रवक्ता ने कहा, "हम इस वजह से हुई किसी भी असुविधा के लिए ईमानदारी से माफी मांगते हैं और अपने यूजर्स को उनके धैर्य और समझ के लिए धन्यवाद देते हैं।"


Vodafone Idea Share Price: वोडाफोन आइडिया के शेयर के परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो कल गुरुवार 17 अप्रैल को ये टेलीकॉम शेयर 0.55 प्रतिशत या 0.04 रुपये बढ़कर 7.31 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 1 हफ्ते में इसमें 3.01 प्रतिशत तेजी देखने को मिली है। पिछले 1 महीने की बात करें तो इसमें 5.33 प्रतिशत की बढ़त नजर आई है। हालांकि पिछले तीन महीनों में शेयर में 19 परसेंट से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। पिछले 1 साल में इसमें 43 प्रतिशत से ज्यादा की कमजोरी नजर आई है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 18, 2025 10:02 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।