Credit Cards

Hyundai Motor Q3 Results: दिसंबर तिमाही में 19% घटा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी 1.3% की गिरावट

Hyundai Motor Q3 Results: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय घटकर 16,892 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 17,244 करोड़ रुपये थी

अपडेटेड Jan 28, 2025 पर 3:45 PM
Story continues below Advertisement
Hyundai Motor Q3 Results: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने आज 28 जनवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

Hyundai Motor Q3 Results: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने आज 28 जनवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 19 फीसदी घट गया है। कंपनी ने इस अवधि में 1161 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 1425 करोड़ रुपये था। नतीजों की बीच आज कंपनी के शेयरों में 0.89 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 1628.85 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 1.32 लाख करोड़ रुपये है।

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय घटकर 16,892 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 17,244 करोड़ रुपये थी।

'Creta' एसयूवी और 'Grand i10' और 'i20' हैचबैक बनाने वाली कंपनी ने कहा कि ऑपरेशन से उसका रेवेन्यू 1.1 फीसदी घटकर 16,323 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 16,512 करोड़ रुपये था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।