Hyundai Motor Q3 Results: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने आज 28 जनवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 19 फीसदी घट गया है। कंपनी ने इस अवधि में 1161 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 1425 करोड़ रुपये था। नतीजों की बीच आज कंपनी के शेयरों में 0.89 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 1628.85 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 1.32 लाख करोड़ रुपये है।