IFL Enterprises Q4 Results: घाटे से मुनाफे में आई कंपनी, रेवेन्यू में भी तगड़ा उछाल

IFL Enterprises Q4 Results: गुजरात की IFL Enterprises ने मार्च तिमाही में घाटे से मुनाफे की ओर जोरदार वापसी की है। कंपनी का रेवेन्यू 72 करोड़ रुपये पहुंचा और सालाना मुनाफा 3 करोड़ हुआ। जानिए पूरी डिटेल।

अपडेटेड Jun 01, 2025 पर 11:06 PM
Story continues below Advertisement
IFL Enterprises Limited ने हाल के वर्षों में अपने बिजनेस मॉडल को विविध बनाया है।

IFL Enterprises Q4 Results: गुजरात स्थित IFL Enterprises ने मार्च तिमाही (Q4 FY25) के नतीजों में कारोबारी मोर्चे पर जबरदस्त टर्नअराउंड दर्ज किया है। कंपनी ने इस अवधि में 3 करोड़ रुपये से अधिक का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में इसे 67.87 लाख रुपये का घाटा हुआ था।

राजस्व में जबरदस्त उछाल

मार्च 2025 में समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन से आय ₹72.13 करोड़ रही, जो कि पिछले साल की समान तिमाही में ₹1.98 करोड़ थी। इसका मतलब कि रेवेन्यू में भी कई गुना वृद्धि दर्ज की गई।


सालाना प्रदर्शन में भी जबरदस्त सुधार

FY2024-25 के पूरे वित्त वर्ष में कंपनी की कुल परिचालन आय ₹120.60 करोड़ रही, जो पिछले वित्त वर्ष FY2023-24 की ₹8.24 करोड़ के मुकाबले 13 गुना से अधिक रही। इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध मुनाफा भी ₹84.5 लाख से बढ़कर ₹2.99 करोड़ पहुंच गया।

व्यवसाय विस्तार और निवेश

IFL Enterprises ने बताया कि उसने फल, सब्जियां और बीजों सहित कृषि उत्पादों के व्यापार में अपने डोमेन का विस्तार किया है। कंपनी ने जून 2024 में राइट्स इश्यू के जरिए ₹49.53 करोड़ जुटाए थे, जिसका उपयोग विस्तार योजनाओं को फंड करने के लिए किया गया।

शेयरों में 20% की तेजी

वित्तीय नतीजों के ऐलान के बाद कंपनी के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली और BSE पर लगभग 20 प्रतिशत की उछाल के साथ अपर सर्किट को छू लिया।

IFL Enterprises का बिजनेस

IFL Enterprises Limited अहमदाबाद स्थित एक कंपनी है। इसने हाल के वर्षों में अपने बिजनेस मॉडल को विविध बनाया है। पहले यह कंपनी कपड़ा और कागज़ से जुड़े उत्पादों के व्यापार में सक्रिय थी, लेकिन अब यह कृषि-उत्पादों के व्यापार में उतर चुकी है।

कंपनी फल, सब्जी, बीज, ऑर्गेनिक और हर्बल उत्पादों के आयात-निर्यात और ट्रेडिंग के अलावा कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग और वेयरहाउसिंग जैसे क्षेत्रों में भी काम कर रही है। साथ ही, यह शेयर, बॉन्ड और अन्य वित्तीय इंस्ट्रूमेंट्स के ट्रेडिंग में भी सक्रिय है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Jun 01, 2025 11:06 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।