अप्रैल-जून 2023 तिमाही में इंडियन बैंक (Indian Bank) का नेट प्रॉफिट 40.8 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 1,708 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1,213 करोड़ रुपये था। संबंधित अवधि में इस सरकारी बैंक के ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (GNPA) 8.13 पर्सेंट से घटकर 5.47 पर्सेंट हो गए, जबकि नेट नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NNPA) 0.70 पर्सेंट घटकर 2.21 पर्सेंट पर पहुंच गए।
जून 2023 तिमाही में इंडियन बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII)26 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 5,703 करोड़ रुपये हो गई। पिछले साल की इसी अवधि में नेट इंटरेस्ट इनकम 4,534 करोड़ रुपये थी। इस दौरान बैंक का कासा (CASA) डिपॉजिट 5 पर्सेंट सालाना बगढ़ोतरी के साथ 2,50,242 करोड़ रुपये रहा। संबंधित अवधि में इंडियन बैंक का प्रोविजन कवरेज रेशियो (PCR) 7.02 पर्सेंट सालाना बढ़ोतरी के साथ 95.10 पर्सेंट रहा।
जून तिमाही में बैंक की टोटल इनकम 14,759 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह 11,758 करोड़ रुपये थी। इस दौरान बैंक की इंटरेस्ट इनकम में भी बढ़ोतरी हुई और यह 13,049 करोड़ रुपये रही। पिछले साल की इसी तिमाही में बैंक की इंटरेस्ट इनकम 10,153 करोड़ रुपये थी। हालांकि, जून 2023 तिमाही में बैंक का कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो घटकर 15.78 पर्सेंट हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह रेशियो 16.51 पर्सेंट था।