IndusInd Bank : ब्रोकरेज फर्म KRChoksey ने बैंकिंग सेक्टर के लिए वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही की आय का अनुमान जारी किया है। ब्रोकरेज हाउस को उम्मीद है कि प्राइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के नेट प्रॉफिट में अप्रैल-जून तिमाही में सालाना 7 फीसदी की बढ़ोतरी होगी और यह 2187 करोड़ रुपये हो जाएगा। वहीं, तिमाही आधार पर बैंक के मुनाफे में 34.1 फीसदी की वृद्धि की संभावना जताई गई है।
क्या है ब्रोकरेज फर्म का अनुमान
इसके अलावा, अनुमान के मुताबिक बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना 5.2 फीसदी बढ़कर (तिमाही आधार पर 19.1 फीसदी) 4912.2 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। प्री प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट (PPOP) सालाना आधार पर 4.5 फीसदी (तिमाही आधार पर 14.4 फीसदी) बढ़कर 3925.5 करोड़ रुपये होने की संभावना है।
बेहतर तिमाही नतीजों की उम्मीद के बीच आज Indusind Bank के शेयरों में 1.42 फीसदी की तेजी आई है। आज यह स्टॉक NSE पर 1396.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। पिछले 6 महीने में बैंक के शेयरों में 15 फीसदी की तेजी आई है।