Kotak Mahindra Bank Q2 Results : सितंबर तिमाही में 24% बढ़ा मुनाफा, एसेट क्वालिटी में सुधार

जुलाई-सितंबर तिमाही में Kotak Mahindra Bank ने 3191 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। यह एक साल पहले की समान अवधि में 2581 करोड़ रुपये के मुनाफे की तुलना में 23.66 फीसदी अधिक है। कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर शुक्रवार को 1.81 फीसदी बढ़कर 1770 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं

अपडेटेड Oct 21, 2023 पर 1:57 PM
Story continues below Advertisement
कोटक महिंद्रा बैंक ने आज 21 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है।

Kotak Mahindra Bank Q2 Results: प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक ने आज 21 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है। जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक ने 3191 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। यह एक साल पहले की समान अवधि में 2581 करोड़ रुपये के मुनाफे की तुलना में 23.66 फीसदी अधिक है। कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर शुक्रवार को 1.81 फीसदी बढ़कर 1770 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

कोटक महिंद्रा बैंक का सितंबर तिमाही का 3191 करोड़ रुपये का मुनाफा एक्सपर्ट्स के अनुमान से अधिक है। एक्सपर्ट्स ने 3092 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट का अनुमान लगाया था। बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 6297 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 5099 करोड़ रुपये से 23.49 फीसदी अधिक है। NII भी बाजार अनुमान 6226 करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक है।


एसेट क्वालिटी हेल्दी

बैंक की एसेट क्वालिटी हेल्दी बनी हुई है। बैंक की ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) 1.72 फीसदी रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में दर्ज 2.08 फीसदी से कम है। दूसरी ओर, तिमाही के दौरान नेट NPA सालाना आधार पर 0.55 फीसदी से सुधार के साथ 0.37 फीसदी हो गया।

लेंडर का एडवांस (Advances) पिछले वर्ष के 2.96 लाख करोड़ रुपये से 21 फीसदी बढ़कर 3.57 लाख करोड़ रुपये हो गया। अनसिक्योर्ड रिटेल एडवांस जिसमें रिटेल माइक्रो फाइनेंस भी शामिल है, पिछले वर्ष के 8.7 फीसदी के मुकाबले 11.0 फीसदी रहा। करेंट डिपॉजिट 53,971 करोड़ रुपये की तुलना में 8 फीसदी बढ़कर 58,351 करोड़ रुपये हो गया। एवरेज सेविंग डिपॉजिट पिछले साल के 1.22 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले 1.21 लाख करोड़ रुपये रहा।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

First Published: Oct 21, 2023 1:57 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।