M&M Q4 results: हर शेयर पर 25.3 रुपये डिविडेंड देगी कंपनी, मुनाफा 22% बढ़कर ₹2,437 करोड़ रहा

M&M Q4 results: ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने सोमवार 5 मई को वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 22 फीसदी बढ़कर 2,437 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 2,000 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था

अपडेटेड May 05, 2025 पर 5:22 PM
Story continues below Advertisement
M&M Q4 results: कंपनी का रेवेन्यू मार्च तिमाही में 24% बढ़कर 31,609 करोड़ रुपये रहा

M&M Q4 Results: ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने सोमवार 5 मई को वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 22 फीसदी बढ़कर 2,437 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 2,000 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 24 फीसदी बढ़कर 31,609 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 25,434 करोड़ रुपये रहा था।

नतीजों के साथ ही कंपनी ने हर शेयर पर 25.3 रुपये का डिविडेंड बांटने का भी ऐलान किया। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 4 जुलाई तय की गई है।

NSE पर दोपहर 1.50 बजे के करीब, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 2.9 फीसदी की तेजी के साथ 3,011 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 21 फीसदी की तेजी आ चुकी है।


महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के ग्रुप सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर अनीश शाह ने बताया, "हमने वित्त वर्ष 2025 में शानदार एग्जिक्यूशन के दम पर मजबूत ग्रोथ हासिल की है। ऑटो और फार्म दोनों सेगमेंट लगातार मार्केट शेयर हासिल कर रहे हैं और मुनाफा बढ़ा रहे हैं।"

'स्कॉर्पियो' ब्रांड नाम से SUV बनाने वाली इस कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही के दौरान उसका SUV मार्केट में रेवेन्यू शेयर 3.10 फीसदी बढ़ा है।

M&M के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर और सीईओ (ऑटो और फार्म सेक्टर), राजेश जेजुरीकर ने कहा, “पूरे वित्त वर्ष की तरह हमने मार्च तिमाही में शानदार प्रदर्शन जारी रखा। SUV रेवेन्यू शेयर में 3.10 फीसदी की बढ़ोतरी और 3.5 टन से कम वजन वाले लाइट कमर्शियल व्हीकल्स (LCV) में 4.80 फीसदी की सालाना बढ़त हासिल की। ट्रैक्टर सेगमेंट में हमने मार्च तिमाही की अब तक की सबसे ऊंची मार्केट शेयर, 41.2% हासिल की, जो सालाना आधार पर 1.80 फीसदी की बढ़ोतरी है।”

कंपनी का ऑटोमोटिव रेवेन्यू मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 25% बढ़कर 24,976 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं फार्म इक्विपमेंट रेवेन्यू 23% बढ़कर ₹6,428 करोड़ रहा। ऑपरेटिंग मार्जिन मामूली गिरावट के साथ 13.35% रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 13.48% था।

यह भी पढ़ें- Adani Stocks: ट्रंप के अधिकारियों से मिली गौतम अदाणी की टीम, शेयरों में तूफानी तेजी, 12% तक उछला भाव

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: May 05, 2025 2:15 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।