PB Fintech Q3: पॉलिसीबाजार (Policybazaar)और पैसाबाजार (Paisabazaar) की पैरेंट कंपनी पीबी फिनटेक (PB Fintech)ने 10 फरवरी को दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। वित्त वर्ष 2022-23 की दिसंबर तिमाही में कंपनी का घाटा सालाना आधार पर 298 करोड़ रुपए से कम होकर 87 करोड़ रुपए पर आ गया है। दिसंबर तिमाही में कंपनी की कामकाजी आय सालाना आधार पर 66 फीसदी घटकर 610 करोड़ रुपए पर रही है।
कंपनी ने कहा है कि उसको विश्वास है कि इस साल की चौथी तिमाही तक कंपनी EBITDA पॉजिटिव हो जाएगी और वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी मुनाफे में आ जाएगी।ॉ
इश्योरेंस प्रीमियम सालाना आधार पर 70 फीसदी की बढ़ा
दिसंबर तिमाही में कंपनी का इश्योरेंस प्रीमियम सालाना आधार पर 70 फीसदी की बढ़त के साथ 3028 करोड़ रुपए पर रहा है। इस अवधि में कंपनी ने 3021 करोड़ रुपये के कर्ज दिए हैं। कंपनी के कर्ज वितरण में दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 57 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। कंपनी ने बताया है कि दिसंबर तिमाही में उसका EBITDA 26 करोड़ रुपए रहा है। कंपनी इस अवधि में EBITDA पॉजिटिव हो गई है। दिसंबर तिमाही में कंपनी का क्रेडिट बिजनेस ब्रेक इवेन (न नफा न नुकसान) स्थिति में आ गया है। कंपनी का क्रेडिट बिजनेस उम्मीद से पहले ही ब्रेक इवेन लेवल पर आ गया है। अनुमान लगाया गया था कि कंपनी का क्रेडिट कारोबार Q4FY23 में ब्रेक इवेन लेवल पर आएगा।
दिसंबर तिमाही में कंपनी के मौजूदा कारोबार की आय सालाना आधार पर 34 फीसदी की बढ़त के साथ 425 करोड़ रुपये पर रही है। इस अवधि में कंपनी के नए कारोबार की आय सालाना आधार पर 270 फीसदी बढ़कर 185 करोड़ रुपये पर रही है।
पिछले 1 हफ्ते में 22.89% भागा शेयर
एनएसई पर आज पीबी फिनटेक 15.60 रुपए यानी 3.06 फीसदी की बढ़त के साथ 525.90 रुपए पर बंद हुआ है। आज का इस स्टॉक का दिन का हाई 535.40 रुपए और दिन का लो 495.80 रुपए रहा। स्टॉक का 52 वीक हाई 933.50 रुपए और 52 वीक लो 356.20 रुपए है। स्टॉक का वॉल्यूम 6080396 शेयर का रहा। पिछले 1 हफ्ते में पीबी फिनटेक में 22.89 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 1 महीने में ये शेयर 12.84 फीसदी भागा है। पिछले 3 महीनों में इस शेयर में 40.65 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। इस साल अब तक ये शेयर 17.31 फीसदी बढ़ा है। वहीं, 1 साल में ये शेयर 39.42 फीसदी टूटा है।