Credit Cards

SBI का मुनाफा जून तिमाही में घटकर ₹6,068 करोड़ पर आया, बाजार अनुमानों से कमजोर रहा नतीजा

SBI Q1 Results: भारतीय स्टेट बैंक ने शनिवार 6 अगस्त को मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2022) के वित्तीय नतीजे जारी किए

अपडेटेड Aug 06, 2022 पर 3:01 PM
Story continues below Advertisement
SBI का नेट इटरेस्ट इनकम (NII) जून तिमाही में 12.87% बढ़कर 27,638 करोड़ रुपये रहा

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) का वित्त वर्ष 2022-23 जून तिमाही का नतीजा बाजार अनुमानों से कमजोर रहा। SBI ने शनिवार 6 अगस्त को बताया कि जून तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 6.7 फीसदी घटकर 6,068 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक का शुद्ध मुनाफा 6.504 करोड़ रुपये रहा था।

मनीकंट्रोल की तरफ से 10 ब्रोकरेज के बीच कराए एक सर्वे में SBI का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 7,496 करोड़ रुपये रहने का औसत अनुमान जताया गया था, जो सालाना आधार पर 16 फीसदी अधिक होता। इस तरह SBI का शुद्ध मुनाफा बाजार अनुमानों से करीब 1,400 करोड़ रुपये कम रहा।

देश के सबसे बड़े बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) जून तिमाही में 12.87 फीसदी बढ़कर 31,196 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 27,638 करोड़ रुपये था। SBI के मुनाफे में गिरावट की एक बड़ी वजह इसके नॉन-इंटरेस्ट इनकम में आई बड़ी गिरावट रही। SBI का नॉन-इंटरेस्ट इनकम जून तिमाही में सिर्फ 2,312 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 11,802 करोड़ रुपये था।


यह भी पढ़ें- Jet Fuel की कीमत 12% घटी, क्या घटने जा रही हैं एयरलाइंस कंपनियों के टिकटों की कीमतें?

SBI का बैड लोन को लेकर किए जाने वाले प्रोविजंस में जून तिमाही में कमी आई और इसके एसेट क्वालिटी बेहतर रहा। SBI का जून तिमाही में प्रोविजंस 15 फीसदी घटकर 4,268 करोड़ रुपये रहा। SBI के लोन बुक में जून तिमाही में 14.9 फीसदी की ग्रोथ देखी गई। कॉरपोरेट और रिटेल लोन दोनों सेगमेंट की ग्रोथ अच्छी रही।

कॉरपोरेट लोन में जहां सालाना आधार पर 10.57 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई। वहीं रिटेल लोन बुक में 18.58 फीसदी की मजबूत ग्रोथ देखी गई। रिटेल सेगमेंट में सबसे अधिक तेजी होम लोन सेगमेंट में देखने को मिला। SBI का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) जून तिमाही में 3.23 फीसदी रहा, जो पहले से 0.08 फीसदी अधिक है।

SBI का ग्रॉस नॉन- परफॉर्मिंग एसेट्स (Gross NPA) रेशियो जून तिमाही में सालाना आधार पर 1.41 फीसदी घटकर 3.91 फीसदी रहा। वहीं नेट NPA सालाना आधार पर 0.77 फीसदी घटकर 1.00 फीसदी रहा।

SBI के करेंट और सेविंग अकाउंट डिपॉजिट में जून तिमाही में सालाना आधार पर 6.5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और बैंक के कुल डिपॉजिट में इसका योगदान अब 45.33 फीसदी हो गया। SBI का कुल डिपॉजिट जून तिमाही में 8.73 फीसदी बढ़ा।

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के शेयर शुक्रवार को NSE पर 0.17 फीसदी गिरकर 532.35 रुपये पर बंद हुए थे। पिछले एक महीने में SBI के शेयरों में करीब 9.37% की तेजी आई है। वहीं पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को 22.20% फीसदी का रिटर्न दिया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।