SBI Q1 Result: जून तिमाही में 1% बढ़ा मुनाफा, एसेट क्वालिटी में सुधार

SBI Q1 Result: देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के लिए चालू वित्त वर्ष 2024-25 की शुरुआत मिली-जुली रही। वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2024 में एसबीआई का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 1 फीसदी बढ़कर 17,035.16 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि तिमाही आधार पर इसमें 17.7 फीसदी की गिरावट आई। कंपनी के एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है

अपडेटेड Aug 03, 2024 पर 3:10 PM
Story continues below Advertisement
वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2024 में SBI का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 1 फीसदी बढ़कर 17,035.16 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

SBI Q1 Result:  देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के लिए चालू वित्त वर्ष 2024-25 की शुरुआत मिली-जुली रही। वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2024 में एसबीआई का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 1 फीसदी बढ़कर 17,035.16 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि तिमाही आधार पर इसमें 17.7 फीसदी की गिरावट आई। इसके अलावा बैंक के बोर्ड ने बेसेल 3 को लेकर एडीशनल टियर 1 बॉन्ड्स और टियर 2 बॉन्ड्स के जरिए इस वित्त वर्ष 2025 में देशी-विदेशी निवेशकों से 25 हजार करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दे दी है। यह फंड रुपये या डॉलर या दोनों के फॉर्म में जुटाया जा सकता है।

SBI Q1 Result की खास बातें

जून 2024 तिमाही में एसबीआई का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 1 फीसदी बढ़कर 17,035.16 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि तिमाही आधार पर इसमें 17.7 फीसदी की गिरावट आई। बैंक के एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है और जून तिमाही के आखिरी में 2.21 फीसदी पर रहा जबकि मार्च 2024 तिमाही के आखिरी में यह 2.24 फीसदी और जून 2023 के आखिरी में 2.76 फीसदी पर था। जून 2024 के आखिरी में नेट एनपीए 0.57 फीसदी पर रहा जोकि मार्च के आखिरी में भी इसी लेवल पर था लेकिन जून 2023 के आखिरी में यह 0.71 फीसदी पर था।


डिपॉजिट की बात करें तो यह सालाना आधार पर 8.18 फीसदी उछलकर 49.02 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि तिमाही आधार पर इसमें 0.29 फीसदी की गिरावट आई। डिपॉजिट्स के तहत घरेलू सीएएसए (करंट अकाउंट्स सेविंग्स अकाउंट्स) की बात करें तो सालाना आधार पर यह 2.59 फीसदी उछलकर 19.15 लाख करोड़ रुपये और घरेलू टर्म डिपॉजिट 12.20 फीसदी उछलकर 27.9 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया। हालांकि CASA रेश्यो तेजी से सालाना आधार पर 2.18 फीसदी और तिमाही आधार पर 0.41 फीसदी गिरकर 40.70 फीसदी पर आ गया।

नेट इंटेरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 5.71 फीसदी उछलकल 41,125 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि नेट इंटेरेस्ट मार्जिन (NIM) 0.11 फीसदी गिरकर 3.22 फीसदी पर आ गया। घरेलू नेट इंटेरेस्ट मार्जिन भी सालाना आधार पर पर 0.12 फीसदी गिरकर 3.35 फीसदी पर आ गया। कैपिटल एडेकेसी रेश्यो (CAR) जून तिमाही के आखिरी में 13.86 फीसदी पर रहा।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

एसबीआई के शेयर पिछले साल 26 अक्टूबर 2023 को 543.15 रुपये के भाव पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 8 महीने में यह करीब 68 फीसदी उछलकर 3 जून 2024 को 912.10 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई लेवल है। हालांकि शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस रिकॉर्ड हाई से फिलहाल यह 7 फीसदी डाउनसाइड है। फिलहाल BSE पर 847.90 रुपये के भाव पर है।

Hindustan Zinc Business Plan: अब देश में बैट्री बनाएगी हिंदुस्तान जिंक, ये है खास बात

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Aug 03, 2024 1:53 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।