Credit Cards

Tata Elxsi Q4 Results: हर शेयर पर 75 रुपये के डिविडेंड का ऐलान, शुद्ध मुनाफा 13% घटकर ₹172 करोड़ पर आया

Tata Elxsi Q4 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा एलेक्सी ने शुक्रवार 18 अप्रैल को अपनी मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध 13 फीसदी घटकर 172 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का यह प्रदर्शन बाजार की उम्मीदों से भी कमजोर रहा

अपडेटेड Apr 18, 2025 पर 11:50 AM
Story continues below Advertisement
Tata Elxsi Q4 Results: कंपनी का रेवेन्यू मार्च तिमाही में मामूली बढ़कर 908 करोड़ रुपये रहा

Tata Elxsi Q4 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा एलेक्सी ने शुक्रवार 18 अप्रैल को अपनी मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 13 फीसदी घटकर 172 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का यह प्रदर्शन बाजार की उम्मीदों से भी कमजोर रहा। LSEG के जुटाए आंकड़ों के मुताबिक, एनालिस्ट्स ने मार्च तिमाही में टाटा एलेक्सी का मुनाफा 182 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया था।

हालांकि कंपनी के रेवेन्यू में मार्च तिमाही के दौरान मामूली बढ़ोतरी देखी गई और यह 908 करोड़ रुपये रहा। लेकिन यह भी एनालिस्ट्स की ओर से जताए गए 924 करोड़ रुपये के अनुमान से कम रहा।

इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी सेवाएं मुहैया कराने वाली इस कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही के दौरान ग्लोबल ट्रेड और भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं की वजह से उसे ट्रांसपोर्टेशन सेगमेंट के बिजनेस पर असर पड़ा, जिसके चलते उसके मुनाफे और रेवेन्यू में कमजोरी आई।


कंपनी के सीईओ मनोज राघवन ने बताया कि टैरिफ से जुड़ी चिंताओं के चलते यूरोप और अमेरिका जैसे प्रमुख बाजारों में ऑटो इंडस्ट्री के कई प्रमुख कस्टमर्स अपने प्रोजेक्ट्स रोक चुके हैं, जिससे कंपनी को नुकसान हुआ है।

इस सप्ताह की शुरुआत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया था कि वे विदेशी ऑटो और ऑटो पार्ट्स पर लगाए गए 25% टैरिफ में छूट दे सकते हैं। इस टैरिफ का ऐलान मार्च में किया गया था और इसके चलते कारों की लागत हजारों डॉलर तक बढ़ सकती है। हालांकि, राघवन ने यह भी कहा कि मौजूदा तिमाही में कंपनी को उसके कुछ बड़े ग्राहकों से ग्रोथ की स्पष्टता नजर आ रही है और उम्मीद है कि आगामी महीनों में स्थिति में सुधार होगा।

टाटा एलेक्सी ने इसके साथ ही हर शेयर पर निवेशकों को 75 रुपये का डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। यह डिविडेंड ₹10 फेस वैल्यू के प्रति शेयर पर दिया जाएगा।

टाटा एलेक्सी के लिए सबसे बड़ा बिजनेस सेगमेंट, ट्रांसपोर्टेशन है। कंपनी ऑटोमोटिव और ऑटो पार्ट्स कंपनियों को सॉफ्टवेयर और इंजीनियरिंग सेवाएं देता है। इस सेगमेंट से होने वाली रेवेन्यू में सालाना आधार पर गिरावट मामूली रही, लेकिन तिमाही आधार पर लगभग 10% की गिरावट देखी गई। इस सेगमेंट से कंपनी के सॉफ्टवेयर डिवीजन का लगभग 53% रेवेन्यू आता है।

गुरुवार 17 अप्रैल को टाटा एलेक्सी के शेयरों का भाव 0.7 फीसदी गिरकर 4,895 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 27.41 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

यह भी पढ़ें- Stocks to BUY: ये 5 स्मॉलकैप शेयर अगले 12 महीनों में दे सकते हैं 210% तक का रिटर्न

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।