भारत की आईटी सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services(TCS) ने अपने तीसरी तिमाही के नतीजों को जारी करते हुए बाजार में कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा किये जाने का श्रीगणेश कर दिया है। वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 10,846 करोड़ रुपये रहा जबकि तीसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड मुनाफा 11,137 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय अनुमान से ज्यादा 58,229 करोड़ रुपये रही जबकि तीसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड आय 57,475 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था।
TCS ने नतीजे जारी करते हुए शेयरहोल्डर्स को दोहरा तोहफा दिया है। कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए 8 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। इसके साथ ही 67 रुपये प्रति शेयर स्पेशल डिविडेंड का ऐलान भी किया है।
कंपनी की तीसरी तिमाही में डॉलर आय $ 707.5 करोड़ रही जबकि इसके $699 करोड़ रहने का अनुमान था।
TCS का 2023 की तीसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड EBIT 14,284 करोड़ रुपये रहा जबकि इसके 14,222 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में कंपनी EBIT मार्जिन 24.53% रही जबकि इसके 24.7% रहने का अनुमान था।
तिमाही आधार पर TCS का कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़कर 10,846 करोड़ रुपये रहा जबकि दूसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 10,431 करोड़ रुपये रहा था।
तिमाही आधार पर TCS की कंसोलिडेटेड आय बढ़कर 58,229 करोड़ रुपये रही जबकि दूसरी तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 55,309 करोड़ रुपये रही थी।
तिमाही आधार पर TCS का कंसोलिडेटेड EBIT बढ़कर 14,282 करोड़ रुपये रहा जबकि दूसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड EBIT 13,279 करोड़ रुपये रहा था।
तिमाही आधार पर TCS की EBIT मार्जिन 24% से बढ़कर 24.53% रही। तिमाही आधार पर TCS की CC रेवेन्यू ग्रोथ 4% से घटकर 2.2% रही।
एट्रिशन रेट (ATTRITION RATE) यानी कि कर्मचारियों द्वारा नौकरी छोड़ने की दर के लिहाज से तीसरी तिमाही टीसीएस के लिए राहत लेकर आई। तिमाही आधार पर वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में कंपनी का ATTRITION RATE घटकर 21.3% रहा जबकि वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में कंपनी का ATTRITION RATE 21.5% रहा था।
कंपनी के ऐलान के मुताबिक 31 दिसंबर तक कंपनी के पास काम कर रहे कर्मचारियों की संख्या 6.13 लाख रही।