डीलिंग रूम्स में आज ऑटो और फार्मा स्टॉक में हुई जोरदार खरीदारी, जानें टारगेट प्राइस

ASHOK LEYLAND के शेयर में आज डीलर्स ने खरीदारी करवाई। डीलर्स के मुताबिक इसमें आज Domestic funds ने खरीदारी की है। डीलर्स ने इस स्टॉक में BTST strategy अपनाने की सलाह दी है। डीलर्स का मानना है कि इस स्टॉक में 155-158 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें आज fresh buying देखने को मिली है

अपडेटेड Jan 09, 2023 पर 4:53 PM
Story continues below Advertisement
ZYDUS LIFE में खरीदारी करवाने वाले डीलर्स का मानना है कि इसमें 470-480 रुपये के टारगेट प्राइस देखने को मिल सकते हैं
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    आज बाजार में रिकवरी का मूड दिखाई दिया। निफ्टी 18000 के ऊपर टिका रहा। बैंक निफ्टी में भी तेजी देखने को मिली। हालांकि लास्ट के 1 घंटे में ऊपरी स्तरों से थोड़ा दबाव भी नजर आया। बाजार बंद होने के समय सेंसेक्स 847 प्वाइंट चढ़कर 60747 पर बंद हुआ है। जबकि निफ्टी 242 प्वाइंट चढ़कर 18101 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी बैंक 394 प्वाइंट चढ़कर 42583 पर बंद हुआ है। इसके साथ ही मिडकैप 296 प्वाइंट चढ़कर 31717 पर बंद हुआ। आज शाम आने वाले TCS के नतीजों से पहले IT शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली।निफ्टी IT इंडेक्स 2% से ज्यादा उछला। TCS, TECH MAHINDRA, COFORGE आज 3 परसेंट ऊपर चढ़े। तेजी वाले बाजार में आज डीलिंग रूम्स में डीलर्स ने ASHOK LEYLAND और ZYDUS LIFE पर दांव लगाने की सलाह अपने क्लाइंट्स को दी।

    यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने अपने क्लाइंट्स को दो स्टॉक्स में दांव लगाने को कहा। डीलर्स ने दोनों ही स्टॉक्स में खरीदारी करवाई। इसमें एक स्टॉक ऑटो सेक्टर से और दूसरा स्टॉक फार्मा सेक्टर से सुझाया गया है।

    ASHOK LEYLAND

    यतिन ने कहा कि आज अशोक लीलैंड के स्टॉक में डीलर्स ने खरीदारी करवाई। डीलर्स ने कहा कि इसमें आज Domestic funds ने खरीदारी की है। डीलर्स ने इस स्टॉक में BTST strategy यानी आज खरीदने और कल बेचने की रणनीति अपनाने की सलाह दी है। डीलर्स को लगता है कि इस स्टॉक में 155-158 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें आज 4% का ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है। इसमें बाजार में आज fresh buying देखने को मिली है।


    MC Interview: निफ्टी में 17500 का लेवल पड़ सकता है खतरे में, लेकिन बैंक निफ्टी का 40000 के नीचे जाना मुश्किल

    ZYDUS LIFE

    यतिन ने दूसरे स्टॉक के बारे में बताते हुए कहा कि आज डीलर्स ने जायडस लाइफ के शेयर में अपने क्लाइंट्स को खरीदारी करने को कहा। इसमें डीलर्स ने पोजीशनली बाईंग की सलाह दी। डीलर्स को लगता है कि इसमें 470-480 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं।आज इस स्टॉक में FIIs खरीदारी करते हुए दिखे। इसमें 3% का ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला। इसमें आज फ्रेश लॉन्ग बनते हुए दिखे।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।