Credit Cards

Tech Mahindra Q4 Results: मार्च तिमाही में मुनाफा 76% बढ़ा, देगी ₹30 का फाइनल डिविडेंड

Tech Mahindra Q4 Earnings: डिविडेंड पर कंपनी की सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी। इससे पहले कंपनी ने नवंबर 2024 में वित्त वर्ष 2025 के लिए 15 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया था

अपडेटेड Apr 24, 2025 पर 7:20 PM
Story continues below Advertisement
Tech Mahindra का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू मार्च 2025 तिमाही में बढ़कर 13384 करोड़ रुपये हो गया।

Tech Mahindra March Quarter Results: टेक महिंद्रा का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 72 प्रतिशत बढ़कर 1141.9 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 664.2 करोड़ रुपये था। कंपनी के मालिकों के लिए मुनाफा 76.5 प्रतिशत बढ़कर 1166.7 करोड़ रुपये रहा, जो मार्च 2024 तिमाही में 661 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू मार्च 2025 तिमाही में बढ़कर 13384 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 12871.3 करोड़ रुपये था।

पूरे वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू बढ़कर 52988.3 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 51995.5 करोड़ रुपये था। कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़कर 4253 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 2396.8 करोड़ रुपये था।

डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट


टेक महिंद्रा के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए शेयरहोल्डर्स को 30 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। इस पर कंपनी की सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी। यह मीटिंग 17 जुलाई को होगी। मंजूरी मिलने के बाद डिविडेंड का पेमेंट 15 अगस्त से पहले कर दिया जाएगा। शेयरहोल्डर्स की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 4 जुलाई 2025 है।

इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। इससे पहले कंपनी ने नवंबर 2024 में वित्त वर्ष 2025 के लिए 15 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया था।

Axis Bank Q4 Results: मार्च तिमाही में मुनाफा गिरकर ₹7117 करोड़, नेट NPA में मामूली बढ़ोतरी; ₹1 का डिविडेंड घोषित

Tech Mahindra शेयर हरे निशान में बंद

टेक महिंद्रा का शेयर 24 अप्रैल को बीएसई पर लगभग 0.50 प्रतिशत बढ़त के साथ 1446.10 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1.41 लाख करोड़ रुपये है। शेयर पिछले एक साल में 22 प्रतिशत और केवल एक सप्ताह में 10 प्रतिशत मजबूत हुआ है। मार्च 2025 तिमाही के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 35.01 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।