Gensol Engineering Limited (GEL) के स्वतंत्र निदेशक अरुण मेनन ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) की कार्रवाई के कुछ ही दिनों बाद इस्तीफा दे दिया है। मेनन ने अपने इस्तीफे में कंपनी की वित्तीय पारदर्शिता, भारी कर्ज और प्रमोटर से संवाद की कमी को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं।
मेनन ने अपना इस्तीफा GEL के प्रमोटर अनमोल सिंह जग्गी को एक ईमेल के जरिए भेजा। उन्होंने लिखा कि वह जुलाई-अगस्त 2024 से कंपनी के कर्ज के आंकड़ों और उसकी स्थिरता को लेकर स्पष्टीकरण मांग रहे थे। इतना ही नहीं, उन्होंने कर्ज का बोझ कम करने के लिए डेट रीस्ट्रक्चरिंग का सुझाव भी दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पहले भी इस्तीफा देने वाले थे मेनन
अरुण मेनन ने दावा किया कि उन्होंने कंपनी के वित्तीय मामलों को समझने के लिए कंपनी सचिव (Company Secretary) राजेश परमार से कई बार कहा कि उनकी एक मीटिंग CFO (Chief Financial Officer) के साथ करवाई जाए। लेकिन उनकी CFO से कोई मीटिंग नहीं करवाई गई।
मेनन ने यह भी बताया कि उन्होंने पहले ही इस्तीफा देने की इच्छा जताई थी, लेकिन कहा गया था कि Matrix कंपनी का IPO पूरा होने तक इंतजार करें।
Matrix की वैल्यूएशन आधी से कम हुई
अरुण मेनन के इस्तीफे ने यह भी उजागर किया कि Gensol के प्रमोटर अनमोल सिंह जग्गी की अगली योजना Matrix Gas and Renewables Ltd. को बाजार में लाने की थी। लेकिन Gensol विवाद के बाद अब इसका भी असर दिखने लगा है।
UnlistedZone के अनुसार, जुलाई 2024 में Matrix के शेयर की कीमत जहां ₹1,075 थी, वहीं अब यह ₹425 तक गिर चुकी है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप ₹1,124 करोड़ के आसपास है।
Matrix खुद को भारत की अग्रणी नेचुरल गैस एग्रीगेटर और ग्रीन हाइड्रोजन इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी कहती है। FY24 में इसका टर्नओवर ₹600 करोड़ से अधिक रहा और 9 महीनों में ₹534 करोड़ की आमदनी दर्ज की गई। कंपनी के पास ₹1,000 करोड़ से अधिक का ऑर्डर बुक है और यह खुद को शून्य कर्ज वाली कंपनी बताती है।
SEBI के ऑर्डर में बड़ा खुलासा
15 अप्रैल 2025 को SEBI के अंतरिम आदेश में खुलासा किया गया कि Matrix और Gensol दोनों एक-दूसरे से जुड़ी कंपनियां हैं और अनमोल सिंह जग्गी दोनों में प्रमोटर निदेशक हैं। Matrix की वेबसाइट पर अनमोल को चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर और इस्तीफा दे चुके अरुण मेनन को स्वतंत्र निदेशक बताया गया है।
Moneycontrol की ओर से अन्मोल सिंह जग्गी से इस मामले में प्रतिक्रिया के लिए संपर्क किया गया, लेकिन खबर लिखे जाने तक उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला था।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।