Garden Reach Q4 Results: डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में शानदार वित्तीय प्रदर्शन किया है। कंपनी का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 118.9% बढ़कर ₹244.2 करोड़ पर पहुंच गया। यह एक साल पहले की समान तिमाही में ₹111.6 करोड़ था।
रेवेन्यू और मार्जिन में भारी सुधार
चौथी तिमाही में GRSE की ऑपरेशनल रेवेन्यू 61.7% की बढ़त के साथ ₹1,642 करोड़ रही। यह पिछली साल की समान अवधि में ₹1,015.7 करोड़ थी। EBITDA 141.8% बढ़कर ₹219 करोड़ रहा। वहीं, EBITDA मार्जिन 8.9% से बढ़कर 13.3% पर पहुंच गया।
टैक्स से पहले मुनाफा (PBT) ₹324 करोड़ रहा। यह सालाना आधार पर 112% की वृद्धि है। वहीं, प्रति शेयर आय (EPS) भी ₹9.74 से बढ़कर ₹21.32 हो गई है।
डिविडेंड और शेयर प्रदर्शन
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹4.90 प्रति इक्विटी शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। यह डिविडेंड कंपनी की 109वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में मंजूरी के बाद 30 दिनों के भीतर बांटा जाएगा।
GRSE ने वित्तीय नतीजों का ऐलान स्टॉक मार्केट बंद करने के बाद किया। कंपनी के शेयर मंगलवार को बीएसई पर 5.20% की तेजी के साथ ₹1,915.05 पर बंद हुए। GRSE के शेयरों में पिछले सप्ताह भी 20% तक की तेजी देखी गई थी।
ऑर्डर और मैनेजमेंट की प्रतिक्रिया
हाल ही में GRSE को Geological Survey of India से ₹490 करोड़ का ऑर्डर प्राप्त हुआ है। कंपनी के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर कमोडोर हरी पीआर (रिटायर्ड) ने नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह हमारे लिए एक और मजबूत तिमाही रही है।
उन्होंने कहा, 'कंपनी की मजबूत ऑर्डर बुक, मौजूदा प्रोजेक्ट की प्रोडक्शन मैच्योरिटी और कमर्शियल शिपबिल्डिंग से जुड़ी ऑर्डर संभावनाओं को देखते हुए हम अगले वित्त वर्ष में और बेहतर प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त हैं।'
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।