Yes Bank Upadte: प्राइवेट सेक्टर के Yes Bank के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने नए चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) की तलाश औपचारिक रूप से शुरू कर दी है। इस काम के लिए उन्होंने ग्लोबल रिक्रूटमेंट फर्म Egon Zehnder को हायर किया है। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों से मिली है।
बैंक की क्या है प्रतिक्रिया?
यस बैंक के आधिकारिक प्रवक्ता ने मनीकंट्रोल को बताया, “यस बैंक एक रेगुलेटेड फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन के तौर पर CEO समेत सभी प्रमुख प्रबंधन पदों की नियुक्ति के लिए व्यवस्थित प्रक्रिया अपनाता है। सभी जरूरी नियम और प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है। इस बारे में उचित समय पर जानकारी दी जाएगी।”
सूत्रों के मुताबिक अगर नई खोज सफल नहीं हुई, तो मौजूदा MD & CEO प्रशांत कुमार को एक साल का एक्सटेंशन दिया जा सकता है। उन्होंने संकट के समय बैंक को स्थिरता दी है, जो उनके हक में एक बड़ी बात है। प्रशांत कुमार का तीन साल का कार्यकाल अक्टूबर 2025 में खत्म हो रहा है।
बोर्ड ने अब तक प्रशांत कुमार के दोबारा चयन को लेकर औपचारिक निर्णय नहीं लिया है। इस स्तर की नियुक्तियों को मंजूरी देने में RBI को आमतौर पर 90 दिन लगते हैं। वहीं, बोर्ड ऐसी नियुक्तियों का फैसला कम से कम 6 महीने पहले लेता है, जबकि अब सिर्फ 5 महीने ही बाकी हैं।
Yes Bank में जापान की दिग्गज फाइनेंशियल कंपनी SMBC ने हाल ही में 20% हिस्सेदारी खरीदी है। अब वह RBI से संपर्क कर 51% हिस्सेदारी लेकर कंट्रोल हासिल करना चाहती है। सूत्रों के मुताबिक, SMBC वित्त वर्ष 2025-26 की शुरुआत में बैंक के संचालन को संभालना चाहती है।
ऐसे में CEO की तलाश SMBC के नए विजन का हिस्सा भी मानी जा रही है। बैंक बोर्ड अब एक ऐसे CEO को लाना चाहता है जो रिटेल बैंकिंग में माहिर हो और प्राइवेट बैंक से आया हो।