Credit Cards

यस बैंक पर बड़ा अपडेट! नए CEO की तलाश, रिक्रूटमेंट फर्म को किया हायर

Yes Bank ने नए CEO की तलाश शुरू कर दी है और इसके लिए ग्लोबल रिक्रूटमेंट फर्म Egon Zehnder को हायर किया है। SMBC की एंट्री के बाद यह बदलाव अहम माना जा रहा है।

अपडेटेड May 13, 2025 पर 8:07 PM
Story continues below Advertisement
Yes Bank में जापान की दिग्गज फाइनेंशियल कंपनी SMBC ने हाल ही में 20% हिस्सेदारी खरीदी है।

Yes Bank Upadte: प्राइवेट सेक्टर के Yes Bank के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने नए चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) की तलाश औपचारिक रूप से शुरू कर दी है। इस काम के लिए उन्होंने ग्लोबल रिक्रूटमेंट फर्म Egon Zehnder को हायर किया है। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों से मिली है।

बैंक की क्या है प्रतिक्रिया?

यस बैंक के आधिकारिक प्रवक्ता ने मनीकंट्रोल को बताया, “यस बैंक एक रेगुलेटेड फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन के तौर पर CEO समेत सभी प्रमुख प्रबंधन पदों की नियुक्ति के लिए व्यवस्थित प्रक्रिया अपनाता है। सभी जरूरी नियम और प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है। इस बारे में उचित समय पर जानकारी दी जाएगी।”


मौजूदा CEO को एक्सटेंशन?

सूत्रों के मुताबिक अगर नई खोज सफल नहीं हुई, तो मौजूदा MD & CEO प्रशांत कुमार को एक साल का एक्सटेंशन दिया जा सकता है। उन्होंने संकट के समय बैंक को स्थिरता दी है, जो उनके हक में एक बड़ी बात है। प्रशांत कुमार का तीन साल का कार्यकाल अक्टूबर 2025 में खत्म हो रहा है।

बोर्ड ने अब तक प्रशांत कुमार के दोबारा चयन को लेकर औपचारिक निर्णय नहीं लिया है। इस स्तर की नियुक्तियों को मंजूरी देने में RBI को आमतौर पर 90 दिन लगते हैं। वहीं, बोर्ड ऐसी नियुक्तियों का फैसला कम से कम 6 महीने पहले लेता है, जबकि अब सिर्फ 5 महीने ही बाकी हैं।

SMBC की बड़ी भूमिका

Yes Bank में जापान की दिग्गज फाइनेंशियल कंपनी SMBC ने हाल ही में 20% हिस्सेदारी खरीदी है। अब वह RBI से संपर्क कर 51% हिस्सेदारी लेकर कंट्रोल हासिल करना चाहती है। सूत्रों के मुताबिक, SMBC वित्त वर्ष 2025-26 की शुरुआत में बैंक के संचालन को संभालना चाहती है।

ऐसे में CEO की तलाश SMBC के नए विजन का हिस्सा भी मानी जा रही है। बैंक बोर्ड अब एक ऐसे CEO को लाना चाहता है जो रिटेल बैंकिंग में माहिर हो और प्राइवेट बैंक से आया हो।

यह भी पढ़ें : Tata Motors Q4 Results: टाटा मोटर्स का उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन, JLR को लगातार 10वीं तिमाही में मुनाफा; डिविडेंड का भी ऐलान

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।