Credit Cards

Tata Motors Q4 Results: टाटा मोटर्स का उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन, JLR को लगातार 10वीं तिमाही में मुनाफा; डिविडेंड का भी ऐलान

Tata Motors Q4 Results: टाटा मोटर्स ने Q4 में ₹8,470 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया, जो बाजार के अनुमान से बेहतर रहा। कंपनी की ब्रिटिश यूनिट JLR को लगातार 10वीं तिमाही में मुनाफा हुआ। टाटा मोटर्स का ऑटोमोबाइल बिजनेस अब कर्ज मुक्त है। कंपनी ने डिविडेंड का ऐलान भी किया है।

अपडेटेड May 13, 2025 पर 5:40 PM
Story continues below Advertisement
टाटा मोटर्स का तिमाही के दौरान कंसोलिडेटेड रेवेन्यू ₹1.19 लाख करोड़ रहा, जो एनालिस्टों के ₹1.23 लाख करोड़ के अनुमान से थोड़ा कम है।

Tata Motors Q4 Results: टाटा मोटर्स लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे मंगलवार, 13 मई को बाजार बंद होने के बाद जारी किए। टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी ने ₹8,470 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया, जो कि CNBC-TV18 के ₹7,841 करोड़ के अनुमान से बेहतर रहा। टाटा मोटर्स ने ₹6 प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश घोषित किया है।

टाटा मोटर्स का तिमाही के दौरान कंसोलिडेटेड रेवेन्यू ₹1.19 लाख करोड़ रहा, जो एनालिस्टों के ₹1.23 लाख करोड़ के अनुमान से थोड़ा कम है। EBITDA ₹16,992 करोड़ पर स्थिर रहा, जबकि EBITDA मार्जिन 14.2% रहा। यह पिछले साल के स्तर पर बना रहा और बाजार पूर्वानुमानों से बेहतर है।

JLR का प्रदर्शन और भविष्य की योजनाएं


टाटा मोटर्स की ब्रिटिश इकाई Jaguar Land Rover (JLR) ने मार्च तिमाही में £7.7 बिलियन का रेवेन्यू दर्ज किया। यह £8.04 बिलियन के अनुमान से कम रहा। हालांकि, EBITDA मार्जिन 15.3% रहा, जो कि 15.2% के अनुमान से अधिक है।

JLR ने लगातार 10वीं तिमाही में मुनाफा दर्ज किया और वित्त वर्ष 2025 के अंत तक पॉजिटिव फ्री कैश फ्लो का लक्ष्य भी हासिल कर लिया। कंपनी ने कहा है कि वह अमेरिका-ब्रिटेन व्यापार समझौते से जुड़ी जानकारी के लिए ब्रिटिश सरकार से संपर्क में है। JLR ने अगले पांच साल में £18 बिलियन का निवेश परिचालन नकदी प्रवाह से करने की योजना भी दोहराई है।

कर्ज मुक्त हुआ ऑटोमोबाइल बिजनेस

टाटा मोटर्स ने कहा कि वह कंपनी के इतिहास में अब तक का सबसे अधिक राजस्व और टैक्स से पहले का मुनाफा दर्ज करने में सफल रही है। कंसोलिडेटेड बेसिस पर उसका ऑटोमोबाइल बिजनेस अब पूरी तरह से कर्ज मुक्त हो गया है। इससे ब्याज पर होने वाले खर्च में उल्लेखनीय कमी आई है।

डीमर्जर प्रक्रिया और शेयर प्रदर्शन

टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपने कमर्शियल व्हीकल बिजनेस को अलग सूचीबद्ध इकाई के रूप में डीमर्ज करने का प्रस्ताव रखा था, जिसे शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है। ग्रुप के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर पीबी बालाजी ने कहा, "शेयरधारकों की मंजूरी मिलने के साथ, हम अपने प्रत्येक व्यवसाय की पूरी संभावनाओं को अनलॉक करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।"

टाटा मोटर्स के शेयरों का हाल

टाटा मोटर्स के शेयर नतीजों की घोषणा से पहले मंगलवार को 1.7% की गिरावट के साथ ₹708.3 पर बंद हुए। शेयर पिछले 52 सप्ताह के निचले स्तर ₹535 से ₹150 से अधिक की रिकवरी दिखा चुका है। पिछले एक महीने के दौरान शेयरों में 13.84% की तेजी आई है। टाटा मोटर्स का मार्केट कैप 2.61 लाख करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें : इंडिया में वेट लॉस दवाओं का बढ़ता बाजार फार्मा कंपनियों के लिए बड़ा मौका

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।