ITC लिमिटेड ने अपने होटल बिजनेस के डीमर्जर को लागू करने के लिए 1 जनवरी 2025 की तारीख तय की है। नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) से ऑर्डर मिलने के बाद कंपनी ने इस तारीख का ऐलान किया है। ITC ग्रुप ने शेयरहोल्डर्स को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसे NCLT से समझौते की मंजूरी मिल गई है।
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया, 'कंपनी को नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल की कोलकाता बेंच के ऑर्डर की सर्टिफाइड कॉपी मिली है, जिसमें कंपनी एक्ट 2013 (स्कीम) के संबंधित प्रावधानों के मुताबिक, आईटी लिमिटेड और आईटी होटल्स लिमिटेड और उनके शेयरहोल्डर्स और लेनदारों के बीच संबंधित गतिविधियों की मंजूरी दी गई है। यह ऑर्डर 4 अक्टूबर 2024 को जारी किया गया है और कंपनी को यह आदेश 16 दिसंबर 2024 को शाम 5 बजकर 26 मिनट पर प्राप्त हुआ।'
कंपनी के शेयरहोल्डर्स ने इस साल जून में ITC ग्रुप के होटल बिजनेस के डीमर्जर को मंजूरी दी थी। तकरीबन 99.6 पर्सेंट शेयरहोल्डर्स ने डीमर्जर के पक्ष में वोटिंग की थी, जबकि सिर्फ 0.4 पर्सेंट शेयरहोल्डर्स इसके खिलाफ थे। ITC के होटल सेगमेंट का रेवेन्यू और प्रॉफिट के मोर्चे पर काफी बेहतर प्रदर्शन रहा है। वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में ITC के होटल सेगमेंट का रेवेन्यू सालाना आधार पर 15.6 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 2,989 करोड़ रुपये रहा, जबकि एबिट्डा सालाना 26.2 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 1,049 करोड़ रुपये था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 17 दिसंबर को ITC Ltd का शेयर 0.12 पर्सेंट की गिरावट के साथ 469.55 रुपये पर बंद हुआ।