L&T फाइनेंस के मैनेजमेंट से जानें Q1 में क्या रहे हाईलाइट्स और आगे कैसी रहेगी ग्रोथ

L&T फाइनेंस के सुदीप्ता रॉय ने कहा कि Q1 में नतीजे अनुमान के मुबातिक रहे हैं। Q1 में 686 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड प्रॉफिट हुआ है। एसेट क्वालिटी स्टेबल रही है। क्रेडिट कॉस्ट भी कम रही है। Q1 में डिस्बर्समेंट काफी अच्छा रहा है। अप्रैल-मई में चुनाव और हीटवेव का थोड़ा असर रहा

अपडेटेड Jul 18, 2024 पर 2:44 PM
Story continues below Advertisement
सुदीप्ता रॉय ने कहा कि कंपनी का ज्यादातर कारोबार ग्रामीण क्षेत्र से होता है। पिछले साल कम बारिश से ट्रैक्टर कारोबार में कमी रही थी। मॉनसून अच्छा रहने पर ग्रामीण मांग बेहतर रहने की उम्मीद है

L&T Finance share price : पहली तिमाही में L&T फाइनेंस ने अच्छे आंकड़े पेश किए हैं । इस अवधि में कंपनी की ब्याज से होने कमाई 23 फीसदी बढ़ी है। कंपनी के नेट इंटरेस्ट मार्जिन और एसेट क्वलिटी में भी सुधार दिखा है। कंपनी के नतीजे और ग्रोथ स्ट्रैटेजी पर खास चर्चा के लिए आज सीएनबीसी-आवाज के साथ जुड़े L&T फाइनेंस के MD & CEO सुदीप्ता रॉय।

आइए पहले हम कंपनी के नतीजों पर एक नजर डाल लेते हैं। 30 जून 2024 को खत्म हुए पहली तिमाही में L&T फाइनेंस की नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 29 फीसदी बढ़कर 685.3 करोड़ रुपए पर रही है। ये पिछले साल की समान अवधि में 530.9 करोड़ रुपए रही थी। इस अवधि में कंपनी की आय सालाना आधार पर 17.4 फीसदी बढ़कर 3,223.3 करोड़ रुपए के मुकाबले 3,784 करोड़ रुपए पर रही है। वहीं, ब्याज से होने वाली आय सालाना आधार पर 23 फीसदी बढ़कर 1,644 करोड़ रुपए के मुकाबले 2,020 करोड़ रूपए पर रही है। वहीं, NIM सालाना आधार पर 9.64 फीसदी से बढ़कर 11.08 फीसदी पर रही है। कंपनी की लोन बुक 13 फीसदी बढ़कर 88,717 करोड़ रुपए पर रही है।

Q1 में क्या हाईलाइट्स रहे और ग्रोथ कैसी रही ?


इसके जवाब में सुदीप्ता रॉय ने कहा कि Q1 में नतीजे अनुमान के मुबातिक रहे हैं। Q1 में 686 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड प्रॉफिट हुआ है। एसेट क्वालिटी स्टेबल रही है। क्रेडिट कॉस्ट भी कम रही है। Q1 में डिस्बर्समेंट काफी अच्छा रहा है। अप्रैल-मई में चुनाव और हीटवेव का थोड़ा असर रहा।

FY25 के लिए NIM को लेकर क्या गाइडेंस है, क्या कॉस्ट प्रेशर और रेगुलेटरी कंप्लायसेज का असर दिखेगा?

इस पर बात करते हुए सुदीप्ता रॉय ने कहा कि NIMs और फीस 11 फीसदी से ज्यादा रहने पर फोकस है। Q1 में स्टैंडअलोन NIMs में सुधार रहा है। रिटेलाइजेशन बढ़ने से NIMs में सुधार देखने को मिला है। कॉस्ट ऑफ फंड में भी स्थिरता रही है। इंटरेस्ट फीस में थोड़ी कमी रही है। FY25 में फीस में स्थिरता रहने की उम्मीद है। मार्गेज और टू-व्हीलर लोन की यील्ड बढ़ने की उम्मीद है।

Budget Bonanza Picks : अब से बजट तक मालामाल कर सकते हैं ये शेयर, इनसे हरगिज न चूके नजर

FY25 में लोन ग्रोथ कैसी रह सकती है, अच्छे मॉनसून का रूरल डिमांड पर कैसा असर रह सकता है?

इसका जवाब देते हुए सुदीप्ता रॉय ने कहा कि कंपनी का ज्यादातर कारोबार ग्रामीण क्षेत्र से होता है। पिछले साल कम बारिश से ट्रैक्टर कारोबार में कमी रही थी। मॉनसून अच्छा रहने पर ग्रामीण मांग बेहतर रहने की उम्मीद है। अच्छे मॉनसून से ग्रामीण सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ संभव है। शहरी क्षेत्रों में होम लोन की डिमांड काफी मजबूत है। पिछले फेस्टिवल से टू-व्हीलर में डिमांड शानदार रही है। होम लोन, LAP, टू-व्हीलर, ट्रैक्टर में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है। पर्सनल लोन सेगमेंट में भी अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है।

अगले हफ्ते मोदी 3.0 का पहला बजट पेश होगा, बजट से आपकी क्या उम्मीदें है?

इस पर सुदीप्ता रॉय ने कहा कि बजट में कंजम्पशन बढ़ाने पर फोकस करना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए नई योजनाओं से कंपनी को फायदा होगा। बजट में ग्रामीण इकोनॉमी पर ज्यादा फोकस रहेगा। पिछले बजट में कैपेक्स पर ज्यादा फोकस था। इनकम टैक्स, होम लोन पर राहत मिलने की उम्मीद है। EV फाइनेंस के लिए अलग पॉलिसी लाने से फायदा होगा।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 18, 2024 2:41 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।