LIC Q4 Results: सरकारी बीमा कंपनी का मुनाफा 38% बढ़ा, शेयरधारकों को मिलेगा डिविडेंड का तोहफा

LIC Q4 Results: सरकारी बीमा कंपनी LIC का चौथी तिमाही में मुनाफा 38% बढ़कर ₹19,013 करोड़ पहुंच गया है। हालांकि, प्रीमियम इनकम में हल्की गिरावट देखी गई। बीमा कंपनी ने फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किया है।

अपडेटेड May 27, 2025 पर 6:44 PM
Story continues below Advertisement
NSE पर LIC का शेयर ₹870.7 के स्तर पर लगभग सपाट बंद हुआ।

LIC Q4 results: सरकारी बीमा कंपनी लाइफ कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। बीमा कंपनी ₹19,013 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ है, जो सालाना आधार पर 38% की ग्रोथ है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा ₹13,763 करोड़ था।

LIC ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹12 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। बीमा कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी सूचना में बताया कि डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 25 जुलाई 2025 तय की गई है।

प्रीमियम इनकम में हल्की गिरावट


चौथी तिमाही के दौरान LIC की नेट प्रीमियम इनकम ₹1.47 लाख करोड़ रही, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹1.52 लाख करोड़ थी। इसमें मामूली गिरावट आई है। हालांकि, सॉल्वेंसी रेशियो में सुधार हुआ है। कंपनी का सॉल्वेंसी रेशियो 2.11 गुना रहा, जबकि एक साल पहले यह 1.98 गुना था।

सॉल्वेंसी रेशियो का मतलब है कि बीमा कंपनी के पास दावों का भुगतान करने के लिए अपनी देनदारियों से कितना ज्यादा पैसा है। यह बताता है कि कंपनी आर्थिक रूप से कितनी मजबूत है ताकि जरूरत पड़ने पर ग्राहकों के पैसे दे सके।

वहीं, 13वें महीने की परसिस्टेंसी यानी बीमा पॉलिसी को बनाए रखने की दर 68.62% रही। यह पिछले तिमाही (68.61%) के मुकाबले लगभग स्थिर रही। हालांकि, सालाना आधार पर इसमें गिरावट दर्ज की गई। इससे पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (FY24 Q4) में यह दर 71.86% थी।

LIC के शेयरों का हाल

तिमाही नतीजों के ऐलान से पहले 27 मई को NSE पर LIC का शेयर ₹870.7 के स्तर पर लगभग सपाट बंद हुआ। पिछले एक महीने में स्टॉक ने 8.34% का रिटर्न दिया है। हालांकि, इस साल यानी 2025 में यह 2.87% नीचे आया है। बीते 1 साल के दौरान भी LIC के शेयरों ने 15.96% का नेगेटिव रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़ें: IPO से पहले NSE के वैल्यूएशन ने भरी उड़ान, अनलिस्टेड शेयरों की पूरी नहीं पड़ रही डिमांड

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: May 27, 2025 6:44 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।