Moody's ने Tata Motors और JLR की रेटिंग को अपग्रेड किया, दोनों कंपनियों का आउलटलुक भी पॉजिटव

रेटिंग एजेंसी मूडीज ने टाटा मोटर्स की कॉरपोरेट फैमिली रेटिंग को B1 से अपग्रेड कर Ba3 कर दिया है। साथ ही, मूडीज ने टाटा मोटर्स के सीनियर अनसिक्योर्ड इंस्ट्रूमेंट्स की रेटिंग को भी B1 से अपग्रेड कर Ba3 किया है। रेटिंग एजेंसी ने सभी रेटिंग्स पर पॉजिटिव आउटलुक बरकरार रखा है

अपडेटेड Nov 09, 2023 पर 10:15 PM
Story continues below Advertisement
मूडीज ने सभी रेटिंग्स पर पॉजिटिव आउटलुक बरकरार रखा है।

रेटिंग एजेंसी मूडीज ने टाटा मोटर्स (Tata Motors) की कॉरपोरेट फैमिली रेटिंग (CFR) को B1 से अपग्रेड कर Ba3 कर दिया है। साथ ही, मूडीज (Moody's) ने टाटा मोटर्स के सीनियर अनसिक्योर्ड इंस्ट्रूमेंट्स की रेटिंग को भी B1 से अपग्रेड कर Ba3 किया है। रेटिंग एजेंसी ने सभी रेटिंग्स पर पॉजिटिव आउटलुक बरकरार रखा है।

मूडीज की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, रेटिंग एजेंसी ने जगुआर लैंड रोवर (JLR) की कॉरपोरेट फैमिली रेटिंग (CFR) को B1 से अपग्रेड कर Ba3 कर दिया है। साथ ही, प्रोबेबिलिटी ऑफ डिफॉल्ट रेटिंग (PDR) को B1-PD से Ba3-PD कर दिया गया है। रेटिंग एजेंसी ने जेएलआर के सीनियर अनसिक्योर्ड ग्लोबल नोट्स की रेटिंग को B1 से घटाकर Ba3 कर दिया है। साथ ही, सभी रेटिंग के लिए आउटलुक पॉजिटव है।

मूडीज के बयान के मुताबिक, 'पॉजिटिव आउटलुक के साथ जेएलआर रेटिंग को अपग्रेड करने से साफ है कि पिछले 12 महीनों में कंपनी की ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस मजबूत है रही है। इस वजह से उसकी क्रेडिट मेट्रिक में अहम सुधार देखने को मिला है।' जेएलआर ने पिछली चार तिमाहियों में अपने प्रोडक्शन वॉल्यूम में धीरे-धीरे बढ़ोतरी की है, जिससे 12 महीनों की होलसेल वॉल्यूम में तकरीबन 25 पर्सेंट की ग्रोथ देखने को मिली है।


सितंबर 2023 में होलसेल वॉल्यूम बढ़कर 3.64 लाख यूनिट्स रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 29.3 लाख यूनिट्स थी। टाटा मोटर्स के बारे में मूडीज का कहना है कि ऑटो कंपनी मार्च 2025 तक नेट जीरो ऑटोमोटिव डेट टारगेट हासिल करने की दिशा में काम कर रही है। मूडीज के अनुमानों के मुताबिक, टाटा मोटर्स मार्च 2024 तक अपना ग्रॉस डेट मार्च 2022 के मुकाबले तकरीबन 30 पर्सेंट तक कम करेगी।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 09, 2023 10:15 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।