IDBI Bank Q2 Results: आईडीबीआई बैंक का शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में लगभग दोगुना बढ़ा है। बैंक ने शनिवार 18 अक्टूबर को बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 98 फीसदी बढ़कर 3,627 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,836 करोड़ रुपये रहा था।
इस लाभ का एक बड़ा हिस्सा करीब 1,699 करोड़ रुपये, नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के आईपीओ से आया। NSDL के आईपीओ में IDBI बैंक ने कंपनी में 11.11 फीसदी हिस्सेदारी बेची।
बिना इस एकमुश्त लाभ के आईडीबीआई बैंक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 5 फीसदी बढ़कर 1,928 करोड़ रुपये रहा। वहीं तिमाही आधार पर मुनाफे में गिरावट आई क्योंकि इसके पहले जून तिमाही में बैंक ने 2,007 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था।
बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सितंबर तिमाही के दौरान 15.2 फीसदी घटकर 3,285 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 3,875 करोड़ रुपये रहा था।
IDBI बैंक के मार्जिन में सितंबर तिमाही के दौरान सालाना आधार पर गिरावट दर्ज की गई। यह लगातार चौथी तिमाही में, जब बैंक के मार्जिन में सालाना आधार पर गिरावट आई। वहीं बैंक की फंड्स की लागत सितंबर तिमाही में 5 बेसिस प्वाइंट्स घटकर 4.82 फीसदी रहा है। हालांकि इसके डिपॉजिट लागत में इसी दौरान 4 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा देखने को मिला।
आईडीबीआई बैंक के शेयर शुक्रवार को एनएसई पर 0.53 फीसदी बढ़कर 91.82 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस साल की शुरुआत से अब तक बैंक के शेयरों में करीब 20 फीसदी की तेजी आ चुकी है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।