पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेंशस (One 97 Communications) के बोर्ड से सॉफ्टबैंक के मुनीष वर्मा (Munish Varma) व्यक्तिगत कारणों से हट गए हैं। वह बोर्ड में नॉन-एग्जिक्यूटिव और नॉन-एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर थे। कंपनी ने मंगलवार 15 मार्च को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी।
मनीकंट्रोल ने सुबह ही इस बारे में खबर प्रकाशित की थी कि जापानी इनवेस्टेमेंट फर्म सॉफ्टबैंक (Softbank) के मैनेजिंग पार्टनर मुनीष वर्मा, पेटीएम और पॉलिसी बाजार के बोर्ड से हटने की तैयारी कर रहे हैं। यह दोनों कुछ महीने पहले ही शेयर बाजार में लिस्ट हुई हैं।
मुनीष वर्मा का बोर्ड से हटना सॉफ्टबैंक की अपनी ज्यादातर लिस्टेड पोर्टफोलियो कंपनियों के बोर्ड से बाहर निकलने की वैश्विक रणनीति का हिस्सा है। जापानी टेक कंपनी को उम्मीद है कि इससे वह कुछ नियामकीय इश्यूज से बच जाएगी। हालांकि उन्होंने कहा, सॉफ्टबैंक इन दोनों भारतीय कंपनियों में अपनी शेयरहोल्डिंग बरकरार रखेगी।
सॉफ्टबैंक ने भारतीय नए जमाने की कंपनियों में 10 अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया है। इसमें से पेटीएम और पॉलिसीबाजार में उसकी सबसे अधिक हिस्सेदारी है, जो अब शेयर बाजार में लिस्ट हो चुकी हैं। सॉफ्टबैंक के पास पेटीएम में 17.4 फीसदी हिस्सेदारी है और पॉलिसीबाजार में उसकी करीब 12.4 फीसदी हिस्सेदारी है।
एक सूत्र ने बताया, "वे सिर्फ इन कंपनियों के बोर्ड से हट रहे हैं क्योंकि वे पब्लिक कंपनियों की रोजाना गतिविधियों में कम भागीदारी चाहते हैं। उनका इन कंपनियों में हिस्सेदारी बेचने का कोई इरादा नहीं है।"
सॉफ्टबैंक ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है, जब शेयर बाजार में इन दोनों कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखी जा रही है। पॉलिसीबाजार जहां अपने 980 रुपये के इश्यू प्राइस से 28.57 फीसदी नीचे पर ट्रेड कर रहा है। वहीं पेटीएम अपने 2,150 रुपये के इश्यू प्राइस से 67.67 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है।