Get App

सरकार ने दिनेश खारा को SBI का चेयरमैन नियुक्त किया, जानिए कौन हैं खारा

SBI New Chairman: दिनेश कुमार खारा SBI के मौजूदा चेयरमैन रजनीश कुमार की जगह लेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 07, 2020 पर 12:42 PM
सरकार ने दिनेश खारा को SBI का चेयरमैन नियुक्त किया, जानिए कौन हैं खारा

SBI New Chairman: सरकार ने मंगलवार को दिनेश कुमार खारा (Dinesh Kumar Khara) को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का नया चेयरमैन नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल 7 अक्टूबर से शुरू होगा। खारा अगले तीन साल तक SBI के चेयरमैन रहेंगे। SBI देश का सबसे बड़ा बैंक है। SBI का हेड चेयरमैन होता है जिसके नीचे चार मैनेजिंग डायरेक्टर्स उसे सहयोग देते हैं। खारा SBI के मौजूदा चेयरमैन रजनीश कुमार की जगह लेंगे। चेयरमैन के तौर पर रजनीश कुमार के कार्यकाल का तीन साल 6 अक्टूबर को खत्म हो रहा है।

दिलचस्प है कि 2017 में जब रजनीश कुमार को चेयरमैन नियुक्त किया गया था तब रेस में दिनेश कुमार खारा का भी नंबर था। खारा की नियुक्ति अगस्त 2016 में SBI के मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर हुई थी। यह कार्यकाल भी तीन साल के लिए था। हालांकि इसके बाद उनके बेहतर कामकाज की वजह से 2019 में उन्हें 2 साल का एक्सटेंशन दिया गया था।

खारा दिल्ली यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के एल्युमनाई हैं। लाइव मिंट के मुताबिक, खारा SBI के ग्लोबल बैंकिंग डिविजन को संभाल रहे थे। वह बोर्ड लेवल पोजीशन होल्ड करते हैं। खारा SBI की नॉन-बैंकिंग सब्सिडियरीज का कामकाज भी संभालते हैं। SBI का मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त होने से पहले खारा SBI फंड्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के MD और CEO थे। 

खारा ने 1984 में SBI के PO (Probationary Officer) ज्वाइन किया था। SBI के 5 सहयोगी बैंकों और अप्रैल 2017 में भारतीय महिला बैंक को SBI में विलय कराने का श्रेय भी दिनेश कुमार खारा को ही जाता है।

क्या होंगी चुनौतियां

SBI के नए चेयरमैन के तौर पर खारा के लिए कई चुनौतिया हैं। कोरोनावायरस संक्रमण के कारण बैंकिंग सिस्टम में काफी दिक्कतें आ गई हैं। 30 जून तक SBI का टोटल प्रोविजन 3000 करोड़ रुपए रहा है। इसकी एक वजह Covid-19 से होने वाला नुकसान है। SBI का NPA रेशियो 5.44 फीसदी रहा जो मार्च तिमाही में 6.15 फीसदी था।

बैंक बोर्ड ब्यूरो (BBB) ने नए चेयरमैन पद के लिए शुक्रवार को खारा के नाम की सिफारिश की थी। ये SBI के सबसे सीनियर मैनेजिंग डायरेक्टर्स में से एक हैं। नियम के मुताबिक, SBI के मैनेजिंग डायरेक्टर्स में से ही किसी को बैंक का चेयरमैन चुना जाता है।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें